IRCTC Sri Lanka Tour Package: IRCTC हमेशा नए टूर पैकेज लेकर आता है. इस बार नए पैकेज में IRCTC श्रीलंका की सैर के लिए खास ऑफर लेकर आया है. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं.
अगर आप इतिहास या ऐतिहासिक घटनाओं में रुचि रखते हैं तो यह पैकेज आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है. इस पैकेज में आप 4 रात और 5 दिन श्रीलंका में रहकर वहां की विरासत को देख सकते हैं.
5 दिन का पैकेज
IRCTC श्रीलंका के लिए दिवाली स्पेशल पैकेज लेकर आया है. जिसमें आप 4 रात और 5 दिन श्रीलंका की खूबसूरती को देख सकते हैं. IRCTC ने इस पैकेज का नाम दिवाली स्पेशल श्रीलंका पैकेज रखा है. इस ट्रिप के लिए फ्लाइट टिकट बुक किए जाएंगे. यात्री 05.11.2024 से 10.11.2024 तक श्रीलंका में रहेंगे.
इसकी कीमत कितनी होगी?
वयस्क- 82100 रुपये
वयस्क (डबल ऑक्यूपेंसी- 69900
वयस्क (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर वयस्क)- 69200
बच्चा बिस्तर सहित (2-11 वर्ष)- 55100
बच्चा बिस्तर रहित (2-11 वर्ष)- 51200
इसके अलावा, 0-2 वर्ष की आयु के बच्चों का किराया बुकिंग के समय IRCTC कार्यालय में नकद जमा किया जाएगा.
आप किन स्थानों पर जाएँगे?
1- कोलंबो
2- नुवारा एलिया
3- कैंडी
आप किन मंदिरों में जाएँगे?
- नुवारा एलिया
- गायत्री पीडम
- सीता अम्मन मंदिर
- दिवुरमपोला मंदिर
- हकगला गार्डन
- कैंडी
- श्री भक्त हनुमान मंदिर
- राम्बोडा झरना
- स्थानीय चाय बागान
- कोलंबो
- पिन्नावाला हाथी अनाथालय
- विभीषण मंदिर
- पंचमुगा अंजनेयर हनुमान मंदिर
- मुनीश्वरम मंदिर
- चिलाव
यात्रा से संबंधित सामान्य जानकारी
1- उड़ान के प्रस्थान से 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुँचें. उड़ान छूटने की स्थिति में आप जिम्मेदार होंगे.
2- उड़ान में भोजन और पानी का शुल्क लिया जाएगा.
3- बच्चों (02 से 11 वर्ष) और 2 वर्ष से कम उम्र के शिशुओं के लिए आयु प्रमाण पत्र साथ रखना अनिवार्य है.
4- एयरलाइन में शिशुओं के लिए कोई अलग सीट उपलब्ध नहीं कराई जाती है.
5- होटल के अनुसार कमरे का आवंटन (ट्विन बेड/डबल बेड) किया जाएगा.
6- जल्दी चेक इन और देर से चेक आउट के लिए अलग से भुगतान करने की जिम्मेदारी आपकी होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें