दिल्ली. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से साईंबाबा के दर्शन के लिए टिकट बुकिंग सुविधा शनिवार से शुरू हो गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।
रेल मंत्री ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि साईं बाबा के भक्तों को रेलवे की सौगात, अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट से साईं बाबा के दर्शन टिकट भी बुक किए जा सकते हैं। श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा शनिवार से शुरू की गई है, इससे बाबा के भक्तों के समय की बचत के साथ सुविधा भी होगी। हालांकि इस सुविधा के बारे में रेल मंत्री ने 21 जनवरी को ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
यह सुविधा साईंधाम शिरडी के नजदीकी रेलवे स्टेशन शिरडी साईं नगर, कोपर गांव, मनमाड़, नासिक और नगरसोल की यात्रा करने वालों को ही मिलेगी। इसके लिए उनके पास कंफर्म्ड टिकट होना जरूरी है, लेकिन अगर आप किसी दूसरे स्टेशन पर उतर कर या किसी अन्य माध्यम से यात्रा कर रहे हैं तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे। गौरतलब है कि जनवरी महीने की शुरुआत में ही साईं बाबा के श्रद्धालुओं के लिए स्पाइस जेट ने भी बड़ी राहत दी थी।