रायपुर. भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करवाने वाले यूजर्स के लिए परेशानी की खबर है. सोमवार सुबह से ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट में तकनीकी खराबी की वजह से साइट काम नहीं कर रही है. जिसकी वजह से कोई भी यात्री साइट के जरिए टिकट बुक नहीं कर सकते है.  साइट खोलने पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसपर लिखा है कि रखरखाव गतिविधि की वजह से ई-टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि वेबसाइट कब तक बहाल होगी.

 

वहीं वेबसाइट में आई तकनीकी खराबी की वजह से सोमवार को सुबह 10 बजे एसी की तत्काल और 11 स्लीपर की तत्काल बुकिंग होने में भी कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दे कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पूरे देशभर में करोड़ों रेल टिकटें बुक की जाती है. हालांकि टिकट कैंसिलेशन करने के लिए आईआरसीटीसी ने नंबर जारी किया है, इसके अलावा यात्रियों को टिकट मेल करने की नसीहत भी दी गई है.