अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो अच्छा मौका है. सार्वजनिक क्षेत्र की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी फाइनेंस कंपनी आईआरईडीए (IREDA) का आईपीओ इस हफ्ते 21 नवंबर 2023 से 23 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र से जुड़ी सरकारी एनबीएफसी कंपनी आईआरईडीए (Indian Renewable Energy Development Agency) ने खुल रहे आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. कंपनी ने 30-32 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. इस प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 2150.21 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.
ग्रे मार्केट में क्या हाल है IREDA का
IREDA के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का स्टॉक 4 रुपये के प्रीमियम पर है जो अपर प्राइस बैंड 32 रुपये के लिहाज से प्रीमियम 13 फीसदी है.
क्या काम करती है IREDA?
IREDA देश की सबसे बड़ी ग्रीन फाइनेंस नॉन-बैंकिंग कंपनी है. 2023 सितंबर इस कंपनी का CRAR 20.92% रहा है. IREDA करीब 36 साल पुरानी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है, जो रिन्युएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करती है. ये कंपनी इस तरह के प्रोजेक्ट्स के प्लान तैयार करने से लेकर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और ट्रांसमिशन जैसे कामों के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है.
लिस्टिंग से मिले फंड का क्या करेगी सरकारी कंपनी?
सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा (IREDA) के आईपीओ में 40.31 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 26.88 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. नए इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल IREDA के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा ताकि इसकी भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और आगे लोन दिया जा सके.