भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने मुंबई एयरपोर्ट पर खुद के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है. इरफान का आरोप है कि उन्हें और उनके परिवार को एयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. साथ ही विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा गया.

एशिया कप के कमेंट्री पैनल में हैं इरफान

इस मामले को लेकर इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. इरफान ने बताया कि इस दौरान उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी थे.

इसे भी पढ़ें – राजू श्रीवास्तव को आज वेंटिलेटर से हटाया जा सकता है : सुनील पाल

दरअसल, इरफान पठान बुधवार (24 अगस्त) को परिवार के साथ दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां से उन्हें फ्लाइट लेनी थी. इसी दौरान उनके साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव किया गया है. इरफान पठान एशिया कप 2022 के कमेंट्री पैनल में शामिल हैं. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाला है. इरफान इसी के लिए दुबई रवाना हुए हैं.

‘पत्नी, 8 महीने और 5 साल के बच्चा भी साथ था’

इरफान पठान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज (बुधवार) मैं मुंबई से दुबई विस्तारा की फ्लाइट यूके-201 से रवाना हो रहा था. इसी दौरान चेक-इन काउंटर पर मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया. मेरी कन्फर्म टिकट में विस्तारा ने हेरफेर कर दिया. इस समस्या के समाधान के लिए मुझे काउंटर पर डेढ़ घंटे खड़े रहना पड़ा. मेरे साथ पत्नी, एक 8 महीने और एक 5 साल का बच्चा भी था.’

इसे भी पढ़ें – BOLLYWOOD में ED की एंट्री : जैकलीन की 200 करोड़ की FD कुर्क, बोलीं- ये मेरी मेहनत की कमाई …

इरफान ने आगे कहा कि ‘ग्राउंड स्टाफ काफी बहाने बना रहा था और उनका व्यवहार भी काफी खराब था. मेरे अलावा भी वहां कई यात्री थे, जिन्हें इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने फ्लाइट को ओवरसोल्ड कैसे कर दिया और मैनेजमेंट ने भी इसे कैसे मंजूरी दे दी? मैं अथॉरिटी से निवेदन करता हूं कि इस मामले में जल्द कोई कार्रवाई करें, ताकी जिस अनुभव से मैं गुजरा हूं, कोई और ना गुजरे.’

इरफान पठान ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘उम्मीद करता हूं कि आप इसे ध्यान देंगे और एयर विस्तारा में सुधार करेंगे.’ उनके इस ट्वीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी रिप्लाई किया. आकाश ने लिखा, ‘हाय एयर विस्तारा, आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी.’