Irfan Pathan Birthday : पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका क्रिकेट सफर संघर्ष और जुनून की कहानी है. टीम इंडिया के लिए 173 इंटरनेशनल मैच खेलें हैं. भले ही उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन जब भी बात पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन की आई तो इरफान ने कमाल किया है.  

इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के बड़ौदा में हुआ था. वे पश्तून (पठान) वंश से हैं और अपने बड़े भाई यूसुफ पठान के साथ वडोदरा की एक मस्जिद में पले-बढ़े. उनके पिता मस्जिद में मुअज्जिन थे. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन इरफान और यूसुफ ने क्रिकेट के प्रति अपना जुनून कभी कम नहीं होने दिया. उनके माता-पिता चाहते थे कि दोनों इस्लामी विद्वान बनें, मगर भाइयों ने बल्ला और गेंद थाम ली.

सेकेंड हैंड किट से प्रैक्टिस

शुरुआती दिनों में इरफान के पास खुद का क्रिकेट किट नहीं था. वे सेकेंड हैंड सामान से अभ्यास करते थे. अंडर-14 बड़ौदा टीम में उनका चयन पूर्व कप्तान दत्ता गायकवाड़ के मार्गदर्शन में हुआ. आर्थिक अभाव के बावजूद उन्होंने मेहनत जारी रखी और जल्द ही अंडर-15 टीम में जगह बनाई. एक राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पहली बार नई क्रिकेट किट भेंट की गई. इसी किट के साथ उनकी कामयाबी की शुरुआत हुई.

इरफान ने 2001-02 सीजन में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से डेब्यू किया. उनकी स्विंग गेंदबाजी ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और महज 19 साल की उम्र में उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. 12 दिसंबर 2003 को उन्होंने एडिलेड टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. यही वो मैच था जिसमें भारत ने 23 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

इरफान ने 29 टेस्ट में 100 विकेट लिए और 1105 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 120 मैचों में 173 विकेट और 1544 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 24 मैचों में 28 विकेट और 172 रन जोड़े.

इरफान का करियर का सबसे यादगार पल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल रहा, जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लेकर भारत को खिताब जिताया और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने.

किंग्स इलेवन पंजाब से आईपीएल की शुरुआत

आईपीएल में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब से शुरुआत की, बाद में दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स से भी खेले. 2012 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, इसके बाद कुछ समय के लिए इंग्लैंड की टीम मिडलसेक्स का हिस्सा बने.

शिवांगी देव से जुड़ा नाम

निजी जीवन में इरफान का नाम लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया निवासी शिवांगी देव से जुड़ा रहा, लेकिन यह रिश्ता 2012 में समाप्त हो गया. इसके बाद 4 फरवरी 2016 को उन्होंने हैदराबाद की मॉडल सफा बेग से निकाह किया. वर्तमान में उनके दो बेटे हैं.
वह आज क्रिकेट के साथ-साथ कमेंट्री और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं.