स्पोर्ट्स डेस्क– एक दौर था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में इरफान पठान की एंट्री हुई थी, टीम इंडिया में आते ही इरफान पठान ने अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया था, अपनी स्विंग गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी, वो भी एक दौर था जब इरफान का करियर पीक पर चल रहा था, और लोग उनकी स्विंग गेंदबाजी को देखने के बाद उनकी तुलना वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों से करने लगे थे।
लेकिन कहते हैं न हर वक्त एक सा नहीं रहता है और फिर इरफान के सुनहरे करियर में भी एक मोड़ आया और वो एक ऐसा मोड़ आया कि इरफान टीम इंडिया से बाहर हो गए, और फिर टीम में वापसी के लिए जूझते ही नजर आए और लंबे समय बाद इरफान पठान ने अपने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
लेकिन अब खबर आ रही है कि इरफान पठान ने संन्यास से वापस लौटने का मन बनाया है लेकिन उसके लिए उन्होंने बीसीसीआई के सामने एक अजब गजब शर्त रखी है, और अगर बीसीसीआई उस शर्त को मानता है तभी वो क्रिकेट में एक बार फिर से वापसी करने की सोचेंगे।
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर से वापसी को तो तैयार हैं, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के सामने शर्त रखी है कि अगर उन्हें बीसीसीआई के अधिकारियों से ये आश्वासन मिले कि आपके पास इतना समय वापसी करने लिए है। साथ ही इरफान ने आगे कहा कि सेलेक्टर्स उनके भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए विचार करने के आश्वासन के साथ तैयारी करने के लिए एक साल का समय देते हैं तो वो दिल और आत्मा के साथ खेलने के लिए तैयार हैं।
बहरहाल संन्यास के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने वापसी की है और वो सफल भी रहे है, लेकिन इरफान पठान की ये शर्त बीसीसीआई मानेगी ऐसा मुश्किल ही लग रहा है क्योंकि टीम इंडिया में मौजूदा समय में एक से बढकर गेंदबाज औऱ ऑलराउंडर हैं, कई युवा टीम में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं तो कई युवा शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में इस तग़डे कंपटीशन के बीच इरफान के लिए वापसी मुश्किल ही लग रही है।