लखनऊ. अपने जानदार अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर इरफान खान एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के मार्फत अपने चाहने वालों को दी.
इरफान खान ने बताया कि वे पिछले दो हफ्ते से एक बेहद गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. जो कि बेहद कम लोगों को होती है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित होने की बात सुनकर उनका परिवार बेहद परेशान है.
इरफान ने बेहद भावुक पोस्ट में लिखा कि कभी कभी आप जागते हैं तो पता चलता है कि आपकी जिंदगी ही बदल चुकी है. आपको अंदाजा भी नहीं होता है कि आप किस बीमारी से जूझ रहे होते हैं. मैंने कभी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है औऱ इससे भी लड़ता रहूंगा. इरफान खान के गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले बालीवुड स्टार और प्रशंसक उनका हाल-चाल लेने उनके घर पहुंचना शुरु हो गए.