मुंबई. मशहूर अदाकार इरफान खान को पसंद करने वाले दर्शकों का एक अलग वर्ग है. इरफान की एक्टिंग को चाहने वाले न सिर्फ उनके काम को बल्कि उनको भी बेतहाशा पसंद करते हैं. एक्टर को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर होने की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों पर गाज गिर गई.
अब इरफान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी परछाई की तस्वीर साझा करते हुए कुछ बेहद भावुक औऱ गहरी लाइंस साझा की. जिनमें न सिर्फ जीवन का दर्शन छुपा है बल्कि वे इंसानी जिंदगियों की जद्दोजहद को बड़े सलीके से बयान करती हैं.
इरफान जहां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं वहीं उनके चाहने वाले उनके सही सलामत होने की दुआएं कर रहे हैं. उन्होंने अपने द्वारा साझा किए संदेश में कहा है कि- ईश्वर हम सबसे बात करता है और हमारे साथ रात के अंधेरों में भी सफर करता है. ये वे शब्द हैं जो हम बेहद धीमे से सुन पाते हैं. ईश्वर हमसे कहता है कि तुम एक दीपक की तरह रौशन हो और बड़ी परछाईयां बनाओ. अपने साथ सबकुछ होने दो. खूबसूरती और बदसूरती दोनो को. ये मान लो कि कोई भी भावना स्थायी नहीं है. इतना हौसला रखो कि तुम मुझे खो मत दो. ये सारी घटनाएं ही तो जीवन कहलाती हैं. तुम जब भी गंभीर होगे तभी ये सब समझोगे. तुम अपना हाथ मेरे हाथ में दो. मैं हूं ना.
इरफान ने बेहद संजीदा तरीके से ये गंभीर बातें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सएयर की. जिसको पढ़ने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किस कदर संघर्ष कर रहे हैं. इरफान की जीवन को लेकर कही बेहद गूढ़ बातें उनके फैंस को और चिंतित करने के साथ-साथ ये भी संदेशा दे रही हैं कि ये बड़ा कलाकार जिंदगी से लड़ाई किस स्तर पर लड़ रहा है.