whatsapp

गधा या बंदर नहीं हूं…मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं…! सपा MLA ने पुलिसकर्मियों पर लगाए ये आरोप

कानपुर. सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं. इरफान को आज शुक्रवार को पेशी के लिए जेल से कानपुर कोर्ट लाया गया. इसी दौरान जब वह कोर्ट से बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अचानक पुलिसकर्मियों पर भड़क उठे. इरफान ने पुलिसकर्मियों पर धक्का देने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से झल्लाते हुए कहा कि, “तुम लोग इनके खिलाफ क्यों नहीं चलाते हो.

दरअसल, शुक्रवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी थी. पुलिसकर्मी इरफान को महाराजगंज जेल से कोर्ट लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान जब वो कोर्ट परिसर से बाहर निकल रहे थे तो मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच किसी ने उन्हें धक्का मार दिया. जिस पर वह भड़क गया.

इसे भी पढ़ें: हड़ताली बिजली कर्मचारियों को वारंट जारी, हाईकोर्ट ने तत्काल बिजली बहाल करने का दिए निर्देश

इरफान सोलंकी ने मीडियाकर्मियों से झल्लाते हुए कहा कि “तुम लोग इनके खिलाफ क्यों नहीं चलाते हो. ये धक्का क्यों मारते रहते हैं पुलिस वाले. विधायक हैं कि अपराधी हैं हम या आतंकवादी हैं…” उन्होंने कहा कि “ये पुलिसवाले बद्तमीजी करते रहते हैं, हम विधायक हैं कि क्या हैं. तुम लोग क्यों आते हो जब ये बात नहीं करने देते हैं.”

इसे भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड के शूटर की गर्लफ्रेंड पकड़ाई, पूछताछ में जुटी जांच एजेंसी

इरफान सोलंकी ने कहा कि तुम लोग इनसे क्यों नहीं बात करते. ये धक्का मारा करते हैं हमें. हम इंसान हैं, जानवर हैं या फिर बंदर. उन्हें अगर इस्तीफा लेना है तो आज ले लें, अभी ले लें. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. क्यों परेशान कर रहे हैं हमें. मैं कोई जानवर… गधा या बंदर नहीं हूं जो इस तरह मेरे साथ व्यवहार करते हो.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें :

Related Articles

Back to top button