कानपुर. पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें और बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले में चार्जशीट दाखिल की है. साथ ही सोलंकी को वित्तीय और बांग्लादेशी नागरिक मामले में नया नोटिस जारी किया गया है. सोमवार को लखनऊ दफ्तर में पेश होने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार 5 बड़े कानपुर के चेहरे भी ED के राडार पर हैं.
ये मामला मार्च 2024 की छापेमारी से जुड़ा हुआ है. जिसमें 30 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी. इस मामले में सोलंकी और करीबी सहयोगियों को समन भेजा गया है. ED की कार्रवाई से कानपुर की सियासत में हलचल हो गई है.
इसे भी पढ़ें : मारा गया आदमखोर भेड़िया : बहराइच में वन विभाग घेरकर किया अटैक, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, 4 लोगों को मार चुका था खूंखार
बता दें कि 25 सितंबर को ही एक अन्य मामले में इरफान सोलंकी की जमानत मंजूर हुई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी दोनों की जमानत मंजूर कर दी है. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट सपा नेता इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के साथ इजरायल आटेवाला की जमानत अर्जियों को मंजूर किया है. दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने 2 सितंबर को फैसला रिजर्व किया था. जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें