प्रयागराज. कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के निवर्तमान MLA इरफान सोलंकी की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, लेकिन सुनवाई टल गई है. अब इरफान सोलंकी की याचिका पर 25 जुलाई को सुनवाई होगी.

दरअसल, यूपी सरकार की तरफ से इरफान सोलंकी की याचिका पर आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगे जाने की वजह से सुनवाई टल गई.

सोलंकी ने 7 साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है. अपील में सजा को रद्द किए जाने की गुहार लगाई गई है. इरफान की याचिका पर हाईकोर्ट में अब 25 जुलाई को सुनवाई होगी.

बता दें कि इरफान सोलंकी ने अदालत का फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत दिए जाने की भी मांग की गई है. 7 साल की सजा होने की वजह से इरफान सोलंकी की विधानसभा की सदस्यता निरस्त हो चुकी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m