![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. विधानसभा में शुक्रवार को रायपुर-बिलासपुर मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला उठा. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने मामला उठाते हुए सवाल किया कि अधिग्रहण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने कब राजस्व विभाग को भेजा . राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पीडब्लूडी से जानकारी लेकर जवाब देने की बात कही.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि अधिग्रहण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. भू-माफियाओं ने मुआवजा राशि निकालकर आपस में बांट लिया. इस पर राजस्व मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में अधिग्रहण हुआ है, जो भी गड़बड़ियां हुई है, तब की है. इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि ये बेहद आपत्तिजनक है कि पिछली सरकार की गड़बड़ी कहकर जवाब टाल रहे है. क्या ये सरकार हमारी नहीं है? इस पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जो भी जानकारी चाहिए मैं उपलब्ध करा दूंगा.