शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी का मामला सामने आया है। जिस कंपनी को पिछले साल ब्लैकलिस्ट किया गया, उसे 2025 में फिर से मूंग की गुणवत्ता परीक्षण का टेंडर दे दिया गया। बताया जा रहा है फर्जी दस्तावेज के आधार पर टेंडर लिया था।

मध्य प्रदेश में मूंग की खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दो कंपनियों पर यह आरोप लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक, फर्जी दस्तावेज के आधार पर रायसेन में टेंडर लिया गया। ब्लैकलिस्ट कंपनी को नरसिंहपुर में टेंडर मिला। कंपनी को मूंग की गुणवत्ता परीक्षण का काम मिला है।

ये भी पढ़ें: 3 पुलिसकर्मी सस्पेंडः आदिवासियों से मारपीट मामले में कार्रवाई, MLC में खुलासा- प्राइवेट पार्ट में नहीं पाई गई मिर्ची

एनाकोन कंपनी पर फर्जी दस्तावेज लगाकर टेंडर लेने के आरोप लगे है। बताया गया कि नरसिंहपुर में फर्जी दस्तावेज लगाकर काम लिया गया। यह भी बताते चले कि पिछले साल कलेक्टर ने नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड कंपनी को नरसिंहपुर में ब्लैक लिस्ट किया था। इसी कंपनी को 2025 में फिर से मूंग की गुणवत्ता परीक्षण का टेंडर मिला।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता के बेटे को 8 साल तक रखा डिजिटल अरेस्ट: CBI, वकील-पुलिस अधिकारी बनकर ठगे 45 लाख, एक गिरफ्तार, सरगना समेत दो आरोपियों की हो चुकी है मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H