चंदौली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणधीन ट्रामा सेंटर और गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महेवा में बने रहे ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य में कई प्रकार की गड़बड़ी देखने को मिली। डिप्टी सीएम ने ईंट बजाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की और उसे घटिया बताया।
यह भी पढ़ें : मौत का कोई ठिकाना नहीं है… बस का गेट खुलते ही यमराज कर रहे थे इंतजार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि वे एक-एख चवन्नी की रिकवरी कराएंगे, निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को आदेश दिया कि संस्था को ब्लैकलिस्टेड किया जाए और धन की रिकवरी कराई जाए।
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री प्राथमिक विद्यालय, जिला अस्पताल और काशीराम आवासीय योजना का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे। साथ ही कलेक्ट्रेट में आधिकरियों संग समीक्षा बैठक करेंगे और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें