अंबिकापुर. अम्बिकापुर रिंग रोड का निर्माण घटिया,  गुणवत्ता विहीन, स्टीमेट और ड्राइंग डिजाइन के विपरीत किए जाने के साथ समयसीमा के बाद भी काम पूरा नहीं होने और धीमी गति से काम करने को लेकर दस्तावेजों के साथ लगाए गए आरोप पर सरगुजा संभागायुक्त ने ईई लोक निर्माण विभाग अम्बिकापुर से जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है.

अधिवक्ता एव आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने इस संबंध में एक शिकायत आवेदन सरगुजा संभागायुक्त से 20 दिसंबर 18 को प्रस्तुत किया गया था. जिसमें दस्तावेज के साथ यह आरोप लगाया गया कि अंबिकापुर रिंग रोड का निर्माण घटिया,  गुणवत्ता विहीन, स्टीमेट और ड्राइंग डिजाइन के विपरीत किया जा रहा है. साथ ही समय सीमा बीतने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ और धीमी गति से काम किया जा रहा है. इसके कारण रिंग रोड के अगल-बगल वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है, इसके अलावा उक्त निर्माण कार्य किशन एंड कंपनी को दिया गया है, लेकिन किशन एण्ड कंपनी इस कार्य को पेटी कांट्रेक्टर के जरिए करा रही है, जिसके कारण भी कमीशन के चक्कर मे काफी घटिया निर्माण किया जा रहा है.

आवेदनकर्ता ने आरोप लगाया कि रिंगरोड के घटिया निर्माण के कारण भविष्य में घटिया निर्माण के कारण आम आदमी को काफी परेशानी हो सकती है. इसके अलावा किशन एन्ड कंपनी के विरुद्ध पूर्व में भी सड़क निर्णाण में रिकवरी हो चुकी है इसलिए रिंग रोड निर्माण की जांच विधिवत एक टीम बना की जाए,  जिसमें दो वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, दो पत्रकार, दो राजनीति दल के लोग व दो सामाजिक कार्यकर्ता तथा शिकायतकर्ता को भी रख कर किया जाय.