रायपुर. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने वर्मी बेड कम्पोस्ट की ऊंची दर पर खरीदी की शिकायत पर सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने न सिर्फ भुगतान पर रोक लगा दी है, साथ ही सप्लायरों-अफसरों की भूमिका की जांच कर एफआईआर कराने के आदेश दिए है.
उद्यानिकी विभाग में करीब 8 करोड़ से अधिक वर्मी बेड कम्पोस्ट की खरीदी की गई थी. यह खरीदी करीब 3 माह पहले हुई थी. इसमें शिकायत मिली कि वर्मी बेड कम्पोस्ट की ऊंची दर पर खरीदी की गई है. इसमें सप्लायरों को काफी फायदा पहुंचाया गया है. इस खरीदी में विभाग के अफसरों की भूमिका रही है. शुरुआत में तो इन शिकायतों पर ज्यादा कुछ नहीं हुआ. लेकिन जिलों से इसकी शिकायत आनी शुरू हो गई.
यह बताया गया कि कई जगहों पर गुणवत्ताहीन वर्मी बेड कम्पोस्ट की सप्लाई हुई है. यह शिकायत कृषि मंत्री रविंद्र चौबे तक पहुंची, तो उन्होंने विभाग के लोगों से जानकारी ली. यह बात सामने आई है कि दोगुनी तिगुनी दर पर वर्मी बेड कम्पोस्ट की सफ्लाई की गई है. इनमें से कुछ सप्लायर रायपुर के ही है. इन शिकायतों को कृषि मंत्री ने काफी गंभीरता से लिया. उन्होंने विभाग की प्रमुख सचिव डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी को कड़ा नोटशीट भेजा है. इसमें भुगतान रोकने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही पूरी रिपोर्ट पर जांच प्रतिवेदन तलब किया है. नोटशीट में दोषी सप्लायर अफसरों के खिलाफ तुरंत एफआईआर कराई जाए.