बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की आज 59वीं बर्थ एनिवर्सरी है. अपने पिता के बर्थडे पर एक्टर बाबिल खान (Babil Khan) ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर किया है.

बाबिल ने साझा की पुरानी तस्वीर

बता दें कि बाबिल खान (Babil Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किया है. पहले फोटो में बाबिल को इरफान खान (Irrfan Khan) के ऊपर अपने पैर फैलाए एक बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता हैं. उनके आसपास साधारण तकिए और कुछ घरेलू सामान रखे हैं. तो वहीं दूसरे फोटो में दोनों आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं.

Read More – रूमर्ड बॉयफ्रेंड Kabir Bahia के साथ एक ही कार में नजर आईं Kriti Sanon, पैपराजी के लिए दिया पोज …

इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी तस्वीरें. मेरी तस्वीरें. (मैं उन पर कूदने और उनकी पीठ पर सो जाने से पहले ‘सोफा मोड एक्टिवेटेड’ कहता था).’ कैप्शन के जरिए बाबिल ने पिता के साथ अपनी मस्ती और बिताए गए पलों को खूबसूरती से बयां किया है.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

इरफान ने 53 साल में दुनिया को कहा अलविदा

बता दें कि इरफान खान (Irrfan Khan) ने 29 अप्रैल 2020, को 53 साल की उम्र में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से किया था. जिसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया है.