शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में खेतों की सिंचाई अब महंगी हो गई है। शिवराज कैबिनेट ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में संशोधन को मंजूरी दे दी है। संशोधन के पश्चात किसानों को एक हॉर्सपावर के पंप के लिए अब 38 हजार 795 रुपये देने होंगे। राज्य सरकार ने अपना अंशदान कम करके 30 प्रतिशत कर दिया है। अब केन्द्र और राज्य सरकार का अंशदान 30-30 प्रतिशत होगा। इससे पहले एक हॉर्सपावर के लिए किसान 19 हजार रुपए देना पड़ता था।
इसके साथ ही कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी चिन्हित स्थानों पर जल्दी ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्देश दिया। कंपनियों को कोरोना काल में तय 50% सब्सिडी की सुविधा आगे भी दी जाएगी। अग्निशमन यंत्रों के लिए भी 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। नए ऑक्सीजन प्लांट को ₹1 प्रति यूनिट दर से बिजली दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक : शिवराज के मंत्री ने पालकों को दी मरने की सलाह, कांग्रेस बोली- ऐसे मंत्री को तत्काल हटाएं
शहडोल के बोरतला रोड में बस डिपो की 19140 वर्गमीटर भूमि की 11 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए में हुई ई-नीलामी को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कॉल सेंटर और नियंत्रण कक्ष डायल 100 के अनुबंध को बढ़ाने की भी कैबिनेट ने अनुमति दी है। नई निविदाएं भी जल्द बुलाई जाएगी।
उधर सोलर पंप में सरकार के अंशदान कम करने के फैसले का पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने विरोध किया है। सचिन यादव ने कहा कि सरकार अंशदान कम करके किसानों की परेशानी बढ़ा रही है। कोरोना से पहले ही किसान परेशान हैं।
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : भारत का गलत नक्शा दिखाया, MP के गृहमंत्री ने ट्विटर पर कार्रवाई के दिये निर्देश
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक