अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। कटनी जिले के ग्राम बरही और पोंडी ग्राम में दोपहर में बिजली विभाग की टीम ने दबिश दी। बिना टीसी कनेक्शन और चोरी की बिजली से सिंचाई कर रहे तकरीबन 20 किसानों पर कार्रवाई की गई। किसानों से तार और स्टार्टर जब्त किए गए हैं। अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र के बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।

बरही ग्राम में किसान चोरी की बिजली से सिंचाई कर रहे थे। विभाग ने तार काटकर गाड़ी में रख लिए। ग्रामीणों के विरोध के बाद जबंत की गई तारों को किसानों ने गाड़ी से उतार लिया और उल्टा विभाग के ऊपर आरोप लगाए कि विभाग मनमानी कर रहा है।

सफर के दौरान ट्रेन में भोजन करने वाले सावधानः खाना पैकिंग करने वाले के यहां फूड विभाग ने की छापेमारी, गुणवत्ताहीन सामग्री मिली

कर्मचारी बोले- नियमानुसार हुई कार्रवाई

किसानों का कहना है कि यदि किसी का टीसी कनेक्शन नहीं है तो जानकारी देना चाहिए। किसान बिल जमा करेंगे। यह कौन सा तरीका है बिना पूछे आए और तार काट के ले जाने लगे। मामले में बिजली विभाग के एई चंचल गुप्ता ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की गई। किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H