क्या आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो जाती है? अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए है. फोन की बैटरी का जल्दी खत्म होना 5G नेटवर्क की एक वजह हो सकती है. कुछ यूजर्स को लगता है कि 5G के चलते उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है. बता दें कि 5G एक नई तकनीक है, जो ज्यादा पावर खपत करती है. ऐसे में अगर आप 4G नेटवर्क को काफी मिस कर रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपको Android और iPhone दोनों पर 5G से 4G नेटवर्क पर स्विच करने का एक आसान तरीका बता रहे हैं.

5G के चलते तेजी से क्यों खत्म होती है बैटरी?

भारत में केवल रिलायंस जियो अकेली टेलिकॉम कंपनी है, जो स्टैंडअलोन 5G इस्तेमाल करती है. बाकी कंपनियों का 5G नेटवर्क 4G के ढांचे पर निर्भर करता है. ऐसे में कॉलिंग और डाटा इस्तेमाल के लिए बार-बार आपका फोन 5G और 4G नेटवर्क्स के बीच स्विच करता है. यह फोन की बैटरी पर दबाव पड़ने की एक बड़ी वजह है.

ऐसे 5G से 4G नेटवर्क पर करें स्विच

  • स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन पर सेटिंग ऐप खोलें.
  • स्टेप 2. फिर सेटिंग्स मेनू में जाएं और कनेक्शन पर टैप करें. इसके बाद मोबाइल नेटवर्क पर टैप करें.
  • स्टेप 3. इसके बाद नेटवर्क मोड पर टैप करें.
  • स्टेप 4. यहां पर आपको ‘प्रथम नेटवर्क’ का चयन करना होगा और फिर ‘4G’ का चयन करना होगा.

अगर आप 5G नेटवर्क इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन बेहतर बैटरी लाइफ की उम्मीद कर रहे हैं तो कुछ सुधार जरूरी हैं. जैसे कि डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम रखें, या ऑटो-ब्राइटनेस का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप डार्क-मोड या एडॉप्टिव बैटरी फीचर भी इनेबल कर सकते हैं. कीबोर्ड वाइब्रेशंस को डिसेबल करने के अलावा आप ऑटो-स्क्रीन टर्न ऑफ टाइम कम कर सकते हैं.