हेमंत शर्मा। इंदौर हाईकोर्ट ने हाल ही में लहसुन की श्रेणी को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान कर दिया है। अब लहसुन को सब्जी के रूप में भी बेचा जा सकेगा, जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में अधिक आजादी और सुविधा मिलेगी।

दरअसल साल 2016 में मंडी बोर्ड ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें लहसुन को कृषि उपज के रूप में मान्यता दी गई थी। इस आदेश के अनुसार किसानों को लहसुन केवल कृषि उपज मंडी में ही बेचना पड़ता था। आलू प्याज कमीशन एसोसिएशन ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी जिसमें उन्होंने तर्क दिया कि किसानों को लहसुन कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।

हाईकोर्ट का 2017 का फैसला

फरवरी 2017 में, हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने एसोसिएशन के पक्ष में फैसला सुनाया और किसानों को यह छूट दी कि वे लहसुन को सब्जी मंडी या कृषि मंडी में कहीं भी बेच सकते हैं। इस फैसले ने किसानों को अपनी फसल बेचने की अधिक स्वतंत्रता दी थी।

पुनः समीक्षा याचिका और विवाद

हालांकि, 2017 में ही एक व्यक्ति मुकेश सोमानी ने इस फैसले के खिलाफ पुनः समीक्षा याचिका दायर की। इसके बाद, हाईकोर्ट की डबल बेंच ने लहसुन को फिर से चटनी मसाला की श्रेणी में रखने का आदेश दिया। इस फैसले के चलते किसानों को एक बार फिर केवल कृषि मंडी में ही लहसुन बेचने की बाध्यता आ गई थी। अब, इंदौर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने फिर से इस मामले पर विचार किया और सिंगल बेंच के 2017 के फैसले को बहाल कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि लहसुन को सब्जी के रूप में भी माना जाएगा, और किसान इसे सब्जी मंडी या कृषि मंडी में कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे।

किसानों को क्या लाभ मिलेगा?

इस फैसले से किसानों को बड़ा फायदा होगा। अब वे अपनी सुविधा के अनुसार लहसुन को सब्जी मंडी में कमीशन एजेंट के माध्यम से बेच सकते हैं, जहां उन्हें हाथों-हाथ भुगतान मिल जाएगा। वहीं, कृषि मंडी में भी वे अपनी फसल बेच सकते हैं, हालांकि वहां भुगतान के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

नया क्या है

इस नए फैसले के तहत, लहसुन और प्याज को एक ही श्रेणी में रखा जाएगा। पहले लहसुन को केवल चटनी मसाला माना जाता था, जबकि प्याज को सब्जी की श्रेणी में रखा गया था। अब दोनों को सब्जी के रूप में मान्यता दी गई है, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में अधिक लचीलापन मिलेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m