लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल इन दिनों यूपी पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि अगर किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर दोगला कह दिया जाए तो क्या वो अपराध के श्रेणी में आता है या फिर नहीं ? इस प्रश्न के उत्तर के लिए अब यूपी पुलिस विधिक राय ले रही है.
दरअसल, बीते रोज पश्चिम बंगाल में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रेल मंत्री को पद से हटाने की बात कही. उनके पोस्ट पर एक शख्स ने टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर दिया. जिसमें उस शख्स ने खुद को कॉमन सीटिजन बताते हुए टिप्पणी में “चुप बे दोगले” लिखा. जिसके बाद अमिताभ ठाकुर ने इसकी शिकायत यूपी पुलिस को कर दी.
अमिताभ ठाकुर का कहना है किसी को सोशल मीडिया में दोगला कह देना अपराध है. लेकिन यूपी पुलिस इस उलझन में है कि किसी को सोशल मीडिया में दोगला कहना अपराधिक श्रेणी में आता भी है या नहीं. इस पर लखनऊ इंस्पेक्टर ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किसी को सोशल मीडिया में दोगला कहना अपराध की श्रेणी में आता है या फिर नहीं, जिसके लिए यूपी पुलिस अब विधिक सलाह ले रही है.
Road Accident : झपकी आते ही डिवाइडर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में बीते दिनों एक बड़ा ट्रेन दुर्घटना हो गया था. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की 3 बोगियाँ बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिस पर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट कर रेल मंत्री पर हमला बोला था. उसी दौरान टिप्पणी में एक शख्स ने उन्हें चुप बे दोगेले लिखकर टिप्पणी की थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक