Rahul Gandhi Meet Mochi Chetram: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 जुलाई को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर (Sultanpur) की एमपी/एमएलए अदालत (MP/MLA court) में पेश हुए थे। पेशी के बाद राहुल गांधी ने मोची चेतराम (Mochi Chetram) की दुकान पर जाकर चप्पलें सिलीं थी। अब उस चप्पल की कीमत लाखों रुपये में लगी है। लोग झोला में पैसा लेकर चप्पल खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग राहुल गांधी की सिली चप्पल को खरीदने के लिए लंबी लाइन लगाए हुए हैं। वो इस चप्पल की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। वहीं राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मोची चेतराम की किस्मत ही बदल गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला था, उसे लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग रही है। मोची चेतराम ने कहा,’उन्हें हर दिन कई फोन आते यहीं और लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। कई लोग एक लाख का ऑफर दे चुके हैं। कई लोग झोला भर के पैसा देने को तैयार हैं।
वहीं राहुल गांधी की सिलीं चप्पल को चेतराम ने बेचने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल उनके लिए खास हैय़ अगर कोई करोड़ों रुपये भी देगा तो भी वो इस चप्पल को नहीं बेचेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘वो इस चप्पल को फ्रेम करके दुकान में रखेंगे। जब तक वो जिंदा हैं, वो इन चप्पलों को सामने रखेंगे।
गिफ्ट की थी जूते-चप्पल सिलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन
इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मोची चेतराम को एक खास तोहफा भी भेजा था। उन्होंने ने चेतराम की मदद के लिए जूते-चप्पल सिलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन भेजी थी। मोची चेतराम ने खुद इस बात को भी बताया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें