कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मोदी सरकार ने कल देशभर में CAA लागू कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने इसे मोदी की गारंटी बताया और इसकी काफी तारीफ की। वहीं कांग्रेस ने इसे चुनावी हथकंडा बताते हुए कहा कि इसके होने न होने का कोई औचित्य नहीं है। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अशोक सिंह का CAA सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर बयान सामने आया है। सांसद अशोक सिंह का कहना है कि CAA के लागू करने के बाद माहौल उतना ठीक नहीं है।

मामूली विवाद में मर्डर: धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या, वारदात CCTV में कैद, लोगों ने किया चक्काजाम

क्योंकि पहले से ही कानून में इसको लेकर प्रावधान दिया गया है। केंद्र सरकार चाहे तो नागरिकता को लेकर कोई भी निर्णय ले सकती है। इसलिए CAA लागू होने न होने का कोई औचित्य नहीं है। वहीं कांग्रेस शासित या फिर समर्थित राज्यों के CAA लागू न करने के ऐलान को लेकर कहा कि यह उन राज्य का अपना विषय है। उन्होंने अगर कहा है तो किसी प्रावधान के तहत ही कहा होगा।

फिल्म अभिनेता गोविंदा पहुंचे उज्जैनः बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

सांसद अशोक सिंह ने आगे कहा कि पार्टी छोड़ कर जाने वाले कांग्रेस को राम विरोधी बता रहे हैं। हकीकत यह है कि इस देश में भगवान राम को कौन नहीं मानता? भगवान राम को सभी मानते हैं। अरुण यादव के गुना सीट से लड़ने की इच्छा जाहिर करने को लेकर कहा कि अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। वहीं उन्होंने BJP से गुना सांसद केपी यादव के कांग्रेस के संपर्क में होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने यह कहते हुए किनारा कर लिया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। 

खेत में खुदाई के दौरान मिली 10वीं शताब्दी की प्रतिमा: पूजा-अर्चना करने लोगों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखी मूर्ती

 उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लगातार लोकसभा चुनाव से पीछे हटने के बयानों को लेकर कहा कि इस विषय की जानकारी उन्हें नहीं है। यह सिर्फ मीडिया में चर्चा है। ग्वालियर सहित अंचल की अन्य सीटों पर कांग्रेस को चेहरा नहीं मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में बहुत सारे फेस हैं। कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और आने वाले दिनों में रिजल्ट भी देखने को मिलेगा। अशोक सिंह ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले दिग्गज नेताओं को लेकर कहा कि कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है। पार्टी छोड़ना उनका व्यक्तिगत निर्णय रहा होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H