राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत के साथ सरकार बना ली है. बीजेपी ने डॉ मोहन यादव को प्रदेश का नया मुखिया बनाया है. इसी बीच चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नड्डा को शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली तलब किया है. दोनों के बीच पूर्व सीएम की नई भूमिका को लेकर बातचीत होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

एमपी विधानसभा की कार्यवाही स्थगित: सत्र के दूसरे दिन भी दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि, बचे हुए विधायकों ने ली शपथ, कल होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, आज नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की. इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई. ‘सेवा ही संकल्प है’ के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं.”

बदले जाएंगे बीजेपी प्रदेश प्रभारी! मुरलीधर राव की होगी विदाई, 22 और 23 दिसंबर को दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज अच्छी मीटिंग हुई. अब अगले काम की बात की है. जो पार्टी तय करेगी वह करूंगा. पार्टी कहेगी तो राज्य में भी रहूंगा. कहेगी तो केंद्र में रहूंगा. जो पार्टी कहेगी वह करूंगा. जो अपने बारे में सोचता है वह अच्छा व्यक्ति नहीं होता है. अध्यक्षजी जिस भूमिका में रखेंगे वहां रहूंगा. मंत्री के चेहरों को लेकर शिवराज सिंह ने जेपी नड्डा को सलाह दी है. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सलाह मशविरा हुआ.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus