शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में दलित नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने मंच पर ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सामने पार्टी को खरी-खोटी सुनाई। प्रदीप अहिरवार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस और पीसीसी में दलितों को सम्मान नहीं मिलता। दलितों के अपमान की घटनाओं पर कांग्रेस के विधायक विधानसभा में आवाज नहीं उठाते। 

READ MORE: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने भगवान ‘शिव’ से की RSS की तुलना: कहा- ‘शिव विष पीते हैं, संघ भी राष्ट्र की रक्षा में लगा हुआ है’, बयान से गरमाई सियासत 

उन्होंने आगे कहा कि हम अपना पैसा लगाते हैं और समय देते हैं कांग्रेस को, लेकिन बदले में सम्मान नहीं मिलता। यह पूरा वाकया उस कार्यक्रम में हुआ जहां मंच पर जीतू पटवारी खुद मौजूद थे। प्रदीप अहिरवार के इन बयानों से पार्टी में हड़कंप मच गया है। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। BJP प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को सिर्फ वोट बैंक की तरह उपयोग करती है, लेकिन हक, अधिकार और सम्मान नहीं देती। 

READ MORE: इंदौर दूषित पानी कांड पर सियासी घमासान: ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री तोमर का कांग्रेस पर तंज, सिकरवार ने किया पलटवार

जिस तरीके से अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में पार्टी में अपने वर्ग के नेताओं की उपेक्षा की बात कही, यही कांग्रेस का असली चाल, चरित्र और चेहरा दर्शाता है। जीतू पटवारी के सामने कांग्रेस की सोच की पोल खुल गई है। कांग्रेस को इस पाप के लिए अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों से माफी मांगनी चाहिए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H