कई बार ऐसा होता है कि आपके नाम पर कोई और भी सिम चला रहा होता है. अगर ऐसे में किसी ने आपके नाम पर जारी सिम का गलत इस्तेमाल कर लिया तो इससे आप परेशानी में आ सकते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे सिर्फ दो मिनट में यह पता कर सकते हैं कि आपकी आईडी पर कोई सिम चल रहा है या नहीं?

ऐसे करें चेक
हम आपको जिस सुविधा के बारे में बता रहे हैं वो सुविधा दूरसंचार विभाग ने दी है. इसके लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल की मदद से आप यह जान सकेंगे कि आपके नाम से कोई अन्य सिम कार्ड चल रहा है या नहीं. इसके लिए आपको मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से सरकारी वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना है.
यहां आपको एक बॉक्स में अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही आपकी स्क्रीन पर उन सभी चालू मोबाइल नंबर की जानकारी आ जाएगी, जो आपकी आईडी से लिंक हैं.

घर बैठे Block और Deactivate करा सकेंगे नंबर
यूजर्स इस पोर्टल के जरिए आसानी से अपने नाम पर चल रहे कनेक्शन के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना कोई भी एक्टिव नंबर डालना होगा और फिर एक OTP मिलेगा. इसकी मदद से वो आसानी से सभी एक्टिव नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिपार्टमेंट सभी उपभोक्ताओं को SMS के जरिए इस बात की जानकारी देगा कि उनके नाम पर कितने नंबर एक्टिव हैं. इसके बाद उपभोक्ता पोर्टल पर जाकर उन नंबर के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं जिन्हें वो इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या फिर जिन्हें उनकी जरूरत नहीं है.

यूजर की रिक्वेस्ट पर टेलिकॉम कंपनी या तो उस नंबर को ब्लॉक कर देंगी या डीएक्टिवेट कर देंगी. कंज्यूमर को टिकट आईडी प्रोवाइड की जाएगी जिसकी मदद से वो यह ट्रैक कर पाएंगे कि उनकी रिक्वेस्ट पर अभी तक कितना काम किया गया है.