लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। लुधियाना विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट मांगने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मान ने कहा कि भाजपा इस ऑपरेशन के नाम पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा घर-घर जाकर सिंदूर बांट रही है। क्या आप मोदी जी के नाम पर सिंदूर लगाएंगे? क्या यह ‘एक राष्ट्र, एक पति’ योजना है?”
सीएम मान का तीखा तंज
लुधियाना उपचुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर प्रचार करने के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम मान ने कहा कि भाजपा इस ऑपरेशन के नाम पर वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर आपके घर सिंदूर भेजा जाए, तो क्या आप मोदी जी के नाम पर सिंदूर लगाएंगे? क्या यह कोई ‘एक राष्ट्र, एक पति’ योजना चल रही है?” मान ने आरोप लगाया कि भाजपा सिंदूर जैसे पवित्र प्रतीक का मजाक उड़ा रही है।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।

विवादों में ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है, लेकिन अब इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्षी दल भाजपा पर इस ऑपरेशन का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए करने का आरोप लगा रहे हैं। सीएम मान का यह बयान इस विवाद को और हवा देता है, जिसमें उन्होंने भाजपा की मंशा पर सवाल उठाए और इसे सांस्कृतिक प्रतीकों के दुरुपयोग से जोड़ा।
- शादी के बाद हो रही हत्याओं पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने जताई चिंता, कही ये बड़ी बात…
- इस रास्ते में मंडरा रही मौत..! झाड़ियों से आया बाघ, बाइक से जा रहे पति-पत्नी और 2 बच्चों पर मारा झपट्टा, उसके बाद…
- पद्मश्री सम्मानित डॉक्टर का ऐसा अपमान: अस्पताल ने पत्नी को रेबीज का इंजेक्शन लगाने कटवाए चक्कर, फिर किया इनकार
- ‘बर्मिंघम के बब्बर शेर’ : टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया, CM साय ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाई
- महाकाल क्षेत्र में खाद्य विभाग का छापा, जांच में मिली लापरवाही, रेस्टोरेंट-भोजनालय को नोटिस