राखी सावंत (Rakhi Sawant) हर दिन को न कोई नया खेल कर देती हैं. जिसके कारण वह सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस का फोन ही चुरा लिया और यह घटना कैमरे में कैद हो गई. राखी ने बड़ी दिलेरी के साथ एक नहीं बल्कि दो दो मोबाइल फोन फैंस के हाथों से छीन लिए और अपनी कार में जा बैठीं. आइए फिर क्या हुआ आपको वीडियो में दिखाते हैं.
राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राखी सावंत बड़े ही नए अंदाज में नजर आ रही हैं उन्होंने बेहद हॉट ड्रेस पहनी है और वैसी ही खतरनाक हरकत भी कर डाली है. राखी सावंत ने अपने फैंस का फोन ही छीन लिया और भाग निकलीं. वीडियो में आप देख सकते हैं सेल्फी लेने के दौरान अपने फैंस का फोन छीनी और भाग निकलीं. इस घटना को देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया.
वीडियो देखने के लिए यहां Click करें
राखी ने कहा फोन नहीं दूंगी, सेल्फी लिया है ना
राखी सावंत वेन्यू के बाहर अपने फैन्स के साथ दिखाई दीं, जो उनके साथ अपने-अपने फोन से सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान वो उनसे कहती हैं कौन-कौन सेल्फी ले रहा है. इतने में ही वो सबका फोन छीन लेती हैं. हालांकि उस दौरान ऐसा लगता है को अपने हाथ से फोटो क्लिक करेंगी लेकिन सबका फोन छीनकर वह अपनी कार में भाग कर बैठ जाती हैं. इस दौरान सभी फैंस अपना-अपना फोन मांगने लग जाते हैं. लेकिन राखी कहती हैं- नहीं दूंगी. सेल्फी लिया है ना. अगर सेल्फी लिया तो.. दोबारा नहीं लेगा ना? पहले कैमरे के सामने देखकर सॉरी बोल. इसके बाद वह एक का फोन लौटाती हैं और दूसरे फैन के फोन से उसके साथ सेल्फी लेती हैं. और फिर वो बाय बोलकर चली जाती हैं.
दिखा कातिल डांस
इसी इवेंट का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने डांस पार्टनर के साथ में डांस करती हुई नजर आती हैं. इवेंट में जाते ही राखी सामान पहले तो अपने ड्रेस को ठीक करती हैं और उसके बाद जोरदार पोज देती हैं जिसे पैंपराजी अपने कैमरे में कैद करते हैं और इसके ही बाद राखी सावंत वहां पर डांस के कुछ स्टेप्स करती हैं जिसको देखकर वहां पर माहौल बन जाता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 11 January Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी खुशियां, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …
- 11 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र सिंदूर अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन