Eye Care Tips: आजकल स्क्रीन टाइम बढ़ने के कारण आंखों की देखभाल पहले से भी अधिक ज़रूरी हो गई है. लोग अक्सर ठंडे पानी से आंखों को बार-बार धोते हैं, यह सोचकर कि इससे आंखों को राहत मिलेगी. लेकिन हर बार ऐसा करना जरूरी नहीं होता और कुछ मामलों में यह नुकसानदेह भी हो सकता है.

आंखों की स्वच्छता और सही देखभाल बेहद आवश्यक है. आइए जानते हैं कि आंखों को कैसे और कितनी बार धोना चाहिए और कौन-सी आदतें आई केयर के लिए फायदेमंद होती हैं.

Also Read This: Dahi Shimla Mirch Sabzi Recipe: हर दिन एक जैसी सब्जियों से हो गए हैं बोर? तो बनाएं दही शिमला मिर्च की झटपट बनने वाली मजेदार रेसिपी…

Eye Care Tips
Eye Care Tips

क्या आंखों को बार-बार धोना ठीक है? (Eye Care Tips)

फायदे

  • दिन में 1-2 बार ठंडे या सामान्य पानी से आंखें धोना थकान और जलन से राहत दे सकता है.
  • धूल-मिट्टी या एलर्जी के कणों से आंखों की रक्षा करने में सहायक होता है.

नुकसान

  • बार-बार आंखें धोने से प्राकृतिक आंसुओं की परत (tear film) कमजोर हो सकती है, जिससे आंखें सूखने लगती हैं.
  • यदि नल का पानी साफ न हो, तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
  • बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी आई ड्रॉप या घरेलू उपाय बार-बार प्रयोग न करें.

Also Read This: कमर दर्द का घरेलू इलाज: रोज खाली पेट खाएं ये, कुछ ही दिन में दिखाई देगा असर…