आजकल बाजार में नकली सामान और गैजेट की बाढ़ सी आ गई है. आईफ़ोन से लेकर सैमसंग के टॉप मॉडल्स के डुप्लीकेट स्मार्टफोन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि जो स्मार्टफोन आप खुद इस्तेमाल कर रहे हैं हो सकता है कि वह भी डुप्लीकेट या चोरी का हो. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से ई-कॉमर्स कंपनियां ऑफर के नाम लोगों को चूना लगा रही हैं. ऐसे में आपके पास भी नकली फोन हो सकता है. वैसे आप बहुत ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपका फोन असली है या नकली. आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये ऐसे 3 तरीके बताएंगे जिससे आप ये चेक कर सकते है कि आपका स्मार्टफोन साली है या नकली.
पहला तरीका
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की साइट पर जाकर आप इसकी जानकारी हासिल कर सकते है. पहला तरीका यह है कि आप https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाकर मोबाइल नंबर, ओटीपी के साथ लॉगिन करें.
इसके बाद अपने फोन का आईएमईआई नंबर डालकर चेक कर सकते हैं. यदि आपके फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक आता है तो इसका मतलब यह है कि आपका फोन चोरी का है.
दूसरा तरीका
दूसरा तरीका मैसेज वाला है. आप अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर लिखकर कर 14422 पर सेंड कर दें. यदि आपको अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर नहीं पता है, तो आप *#06# डायल करें. यदि फोन में दो नंबर है तो दो आईएमईआई नंबर आएंगे. किसी भी एक नंबर से आप फोन की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
तीसरा तरीका
मैसेज के अलावा आप KYM – Know Your Mobile एप का इस्तेमाल कर फोन की जांच कर सकते हैं. इस एप से आपके फोन की पूरी जानकारी निकल आएगी. यदि इस जानकारी में आपके फोन का आईएमईआई नंबर नहीं दिखाता है और ब्लॉक लिखकर आ रहा है तो समझ जाएं की आपका फोन नकली है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक