चंडीगढ़. चंडीगढ़ से दिल्ली आई.जी.आई. एयरपोर्ट के लिए बस सेवा शुरू करने की काफी समय से चल रही मांग आखिरकार मंगलवार से पूरी होने जा रही है।
परिवहन विभाग ने सैक्टर-17 आई.एस.बी.टी. से आई.जी.आई. एयरपोर्ट दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है।
तड़के 4.50 बजे दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए आई.एस.बी.टी. – 17 से मंगलवार को पहली बस चलेगी। इसके लिए 485 रुपए किराया तय किया गया है।
विभाग काफी समय से बस सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा था, क्योंकि पंजाब और हरियाणा से पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बस चल रही है। यही कारण है कि हाल ही में यू.टी. प्रशासन ने परिवहन विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए थे। दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सी.टी.यू. की सभी हीटिंग वेंटिलेटिंग और एयर कंडीशनिंग (एच.वी.ए.सी.) चलेंगी। सी.टी.यू. लॉंग रूट के लिए 20 नई बसें भी खरीदने जा रहा है। यह बसें आने के बाद विभाग नए रूट पर बसें शुरू कर सकता है।
सैक्टर 17 बस स्टैंड से सुबह 4.50 पर चलेगी बस
विभाग के अनुसार आई. एस. बी. टी.-17 से पहली बस तड़के 4.50 बजे चलेगी, जबकि दूसरी बस सुबह 6 बजे, तीसरी बस दोपहर बाद 3 बजे और चौथी बस का समय शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है। इसी तरह आई.जी.आई. दिल्ली एयरपोर्ट से पहली बस सुबह 11.50 बजे, दूसरी बस दोपहर 1 बजे, तीसरी बस रात 10 बजे और आखिरी बस रात को 11 बजे निकलेगी ।
सी.टी.यू. के पास अभी हैं 580 बसें
विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान यू.पी. और उत्तराखंड के लिए उनकी पहले से ही बसें चल रही हैं। अब दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले और आने वाले यात्रियों के लिए ही बस सेवा शुरू कर रहे हैं। सी.टी.यू. के पास इस समय अलग-अलग डिपो में करीब 580 बसें हैं। डिपो नंबर 1 से 178, डिपो नंबर 2 से 170, डिपो नंबर-3 से 138 और डिपो नंबर-4 से करीब 100 बसें चल रही हैं। डिपो 3 से 80 इलैक्ट्रिक के साथ सभी लोकल व सब अर्बन रूट पर बसें चल रही हैं। इसी तरह डिपो नंबर-1 से लॉन्ग रूट की बसें चल रही हैं।
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…