Isha Ambani Business Empire: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आमसभा (AGM) 29 अगस्त 2025 को होने जा रही है और सबकी निगाहें इस बार ईशा अंबानी पर टिकी हैं. चर्चा है कि उन्हें रिटेल या अन्य कारोबार में और बड़ी भूमिका सौंपी जा सकती है. लेकिन AGM से पहले यह जानना दिलचस्प है कि मुकेश और नीता अंबानी की बेटी का बिजनेस साम्राज्य अभी कितना विशाल है.
Also Read This: जापानी दिग्गज का बड़ा दांव! यस बैंक को मिल सकता है 16,000 करोड़ का सहारा, क्या बदल जाएगी निजी बैंक की किस्मत?

Isha Ambani Business Empire
ईशा अंबानी की नेटवर्थ (Isha Ambani Business Empire)
रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियों से जुड़ी ईशा अंबानी की कुल संपत्ति 830 से 835 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है.
Also Read This: बाजार में अचानक रफ्तार! सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी भी ऊपर, कौन से सेक्टर में आई चमक और किसे हुआ नुकसान?
ईशा अंबानी का बिजनेस पोर्टफोलियो (Isha Ambani Business Empire)
AJIO (भारत का फैशन डेस्टिनेशन): 2016 में ईशा अंबानी के नेतृत्व में लॉन्च हुआ AJIO आज युवा पीढ़ी के बीच सबसे पसंदीदा फैशन प्लेटफॉर्म है. यहाँ एथनिक, वेस्टर्न और ट्रेंडी कलेक्शन किफायती दाम पर मिलते हैं.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड: भारत की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी, जिसमें किराना, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स तक सबकुछ शामिल है. इसके अंतर्गत जियोमार्ट और रिलायंस ट्रेंड्स भी आते हैं. ईशा इसकी निदेशक हैं.
Tira Beauty (ब्यूटी और स्किनकेयर ब्रांड): 2023 में लॉन्च हुआ यह प्लेटफॉर्म आज Nykaa जैसी कंपनियों को टक्कर दे रहा है. Tira पर स्किनकेयर और कॉस्मेटिक्स का आधुनिक कलेक्शन मौजूद है.
Hamleys इंडिया: ब्रिटिश खिलौना ब्रांड Hamleys का अधिग्रहण रिलायंस ने किया और ईशा ने इसे भारतीय मार्केट के हिसाब से नया रूप दिया. अब यह सिर्फ टॉय स्टोर नहीं बल्कि फैमिली डेस्टिनेशन बन चुका है.
Jio Financial Services Limited: ईशा यहाँ नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. यह कंपनी डिजिटल फाइनेंशियल सॉल्यूशंस, म्युचुअल फंड और लेंडिंग जैसी सेवाएं देती है. हाल ही में SEBI ने Jio BlackRock Mutual Fund को मंजूरी दी है.
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो की ब्रांडिंग और मार्केटिंग रणनीति में ईशा की भूमिका अहम रही है. 2011 में इसी विचार से जियो की नींव पड़ी थी.
Freshpik (लक्ज़री ग्रोसरी स्टोर): 2021 में लॉन्च हुआ यह प्लेटफॉर्म हाई-क्वालिटी और प्रीमियम फूड प्रोडक्ट्स पर फोकस करता है.
Netmeds (ऑनलाइन फार्मेसी): अधिग्रहण के बाद ईशा ने इसके विस्तार और सर्विस सुधार में अहम योगदान दिया. अब यह भारत का अग्रणी ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है.
Also Read This: भारत ने ट्रंप की लगाई ‘लंका’: टैरिफ के सामने सीना तानकर खड़ा, हुआ, रूस से अब और ज्यादा तेल खरीदेगा
अन्य भूमिकाएं (Isha Ambani Business Empire)
ईशा रिलायंस फाउंडेशन की अतिरिक्त निदेशक भी हैं और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के बोर्ड में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं.
ईशा अंबानी सिर्फ एक बिजनेसवुमन नहीं, बल्कि रिलायंस साम्राज्य के भविष्य की धुरी मानी जाती हैं. फैशन से लेकर फाइनेंशियल सर्विसेज और रिटेल से लेकर टेलीकॉम तक, उनका दायरा तेजी से बढ़ रहा है. AGM में उन्हें मिलने वाली नई जिम्मेदारी उनके करियर का अगला बड़ा पड़ाव साबित हो सकती है.
Also Read This: CNG या Electric थ्री-व्हीलर : कौन देगा ज्यादा बचत और बेहतर परफॉर्मेंस, जानिए A2Z पूरी स्कीम ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें