रायपुर. भारत के सबसे धनाड्य मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पिरामल से 12 दिसंबर को होगी, लेकिन उससे पहले राजस्थान के उदयपुर में 8 और 9 दिसंबर को प्री वेडिंग फंक्शन रखा गया है. शादी में देश-विदेश की नामचीन हस्तियां तो शामिल होंगी ही, लेकिन उसके पहले ही उदयपुर में उसकी झलक देखने को मिल रही है.
आयोजन में शामिल हो रही नामचीन हस्तियों में सबसे नया नाम पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल किल्टंन की पत्नी और वर्ष 2016 में हुए अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने वाली हिलेरी किल्टंन का है. हिलेरी पूरे लाव-लश्कर के साथ उदयपुर पहुंची है, उनकी सुरक्षा के लिए अमरीकी सुरक्षा एजेंसी के लोग तो हैं ही भारत ने भी उनकी सुरक्षा के लिए अपनी ओर से तैयारी की हुई है. दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में हिलेरी हिन्दू रीति-रिवाज से होने वाली शादी की एक बानगी देखेंगी.
बॉलीवुड के स्टार्स की लगी लाइन
ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए मानो उदयपुर में पूरा बॉलीवुड उतर आया है. एक के बाद एक सितारों के आने का क्रम जारी है. सलमान खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, रविना टंडन, बेटी जाहन्वी के साथ बोनी कपूर, परिणति चोपड़ा के अलावा क्रिकेटर एमएस धोनी का पूरा परिवार मौजूद है. इसके अलावा और भी सितारे कार्यक्रम में पहुंचने की चर्चा है.