स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के स्पीड स्टार ईशांत शर्मा टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी हैं, गेंदबाजी में टीम की अगुवाई करते हैं, और सफल भी हो रहे हैं, लेकिन अभी हाल ही में रणजी मैच के दौरान विदर्भ के खिलाफ मैच खेलते हुए ईशांत शर्मा को चोट लग गई, जिसके कारण अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि चोट इतनी गहरी है कि उन्हें 6 सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी गई है.
दरअसल, रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ मुकाबले के दौरान ईशांत शर्मा के टखने में चोट लगी थी जिसके बाद ईशांत शर्मा सहारे से मैदान के बाहर गए थे तभी ये कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं ईशांत की ये चोट गहरी न हो, सोमवार के दिन ही शाम को ईशांत शर्मा के चोट का एमआरआई स्कैन कराया गया और आज जब उसका रिजल्ट आया तो चोट गहरी है और ईशांत को 6 महीने आराम की सलाह दी गई है.
ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज टीम में सेलेक्शन से ही ईशांत शर्मा बाहर हो जाएंगे. ईशांत शर्मा को ग्रेड-3 की चोट लगी है.
भारत अपने इस न्यूजीलैंड दौरे में 21 से 25 फरवरी तक और 29 फरवरी से चार मार्च तक न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा.