स्पोर्ट्स डेस्क– ईशांत शर्मा टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में से एक हैं। काफी सीनियर खिलाड़ी भी हैं। अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में शामिल थे। 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 2 मैच में प्लेइंग इलेवन में भी रहे। और अब विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसी टीम के कप्तान बनाए गए हैं। जिस टीम में गौतम गंभीर जैसा दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है।

दिल्ली के कप्तान बने ईशांत
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान किया। जहां तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया। तो वहीं प्रदीप सांगवान को उपकप्तान। इस 15 सदस्यीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस घरेलू वनडे मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम में अनुभवी खिलाड़ी गौतम गंभीर, रिषभ पंत, और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों में से किसी को भी कप्तानी नहीं दी गई है। टी-20 घरेलू टीम का हिस्सा रहे बल्लेबाज क्षितिज शर्मा को टीम में जगह दी गई है।

विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 5 फरवरी से होने जा रही है। जहां अलग-अलग टीमों से कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में चल रही दिल्ली की टीम ईशांत के कप्तानी में क्या कमाल करती है। क्या ईशांत शर्मा अपनी कप्तानी में पूरी टीम को संगठित कर पाएंगे?