कुमार इंदर,जबलपुर। पूरे देश दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली जबलपुर की बेटी इशिता विश्वकर्मा ने इंडिया गोट टैलेंट शो में अपनी गायिकी का लोहा मनवाते हुए फस्ट रनर अप का खिताब जीता है. अब इशिता गृह नगर जबलपुर पहुंची, जहां उसका भव्य स्वागत किया गया. इशिता विश्वकर्मा ने कहा कि मां नर्मदा के आंचल में बसे जबलपुर का प्यार उन्हें मिला. जिस कारण वह इस मुकाम पर पहुंची है. उन्होंने बताया कि इंडिया गोट टैलेंट में काफी टफ कॉम्पिटिशन था, लेकिन लोगों का प्यार और सपोर्ट के कारण पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिस कारण आज वह रनरअप बनी.
पिता का साया उठने के बाद भी हार नहीं मानी
सारेगामापा जितने के बाद इशिता का अगला लक्ष्य कुछ बड़ा करने का था, लेकिन इसी बीच उनके पिता का देहांत हो गया. वही इंडिया गोट टैलेंट में उनका उसी समय चयन भी हुआ. उसके बाद असमंजस के बीच उन्होंने अपने पिता का स्वयं दाह संस्कार किया और अपने कैरियर को देखते हुए मुंबई रवाना हो गई.
माँ के बिना मुकाम नहीं होता हासिल
इशिता ने बताया कि उनकी माँ खुद एक सिंगर है. जिसके चलते उन्होंने हमेशा उनका सपोर्ट किया. बिना उनके सपोर्ट के वह यहाँ तक नहीं पहुँच पाती. आज जो कुछ भी है अपनी माँ और गुरु जी के कारण है.
इशिता को छोटी लता से नवाजा गया
इशिता के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि उनकी जुबानी में कही जाए, तो शो के दौरान उन्हें छोटी लता जी के नाम से पुकारा जाने लगा, क्योंकि सभी का मानना था की इशिता लता मंगेशकर की तरह गाती है. ये उपलब्धि मिलना उनके लिए सपने जैसा है.
शो के दौरान फ़िल्म में गाने के लिए हुई कास्ट
वही इशिता ने बताया कि उनकी आवाज सुनकर जज मनोज मोहन्तिरी द्वारा उन्हें सीता फ़िल्म में गाने के लिए सिलेक्ट किया गया है. जिसमें मुख्य किरदार कंगना राणावत सीता का रोल निभा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें