कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो गया है. सत्र शुरू होते ही वफ्फ बोर्ड का मामला शुरू हो गया है. कल जिस तरह मौलाना मदनी ने पटना के कार्यक्रम किया था, उसे लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है.
मदनी के कार्यक्रम में ISI के झंडे
विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने यह आरोप लगाया है की, मदनी के कार्यक्रम में स्टेज पर आईएसआई के झंडे लहराए गए, जो की गलत है. उन्होंने कहा कि, ‘मदनी को सरकार गिरफ्तार करें. वफ्फ बोर्ड के नाम पर कुछ लोग जमीन जिहाद करना चाहते है, जो नही होने दिया जाएगा.’
पीएम मोदी के बयान का किया विरोध
बता दें कि कल रविवार को पटना में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की ओर से ‘संविधान बचाओ और राष्ट्रीय एकता’ सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने पीएम मोदी की उस टिप्पणी की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘वक्फ कानून का संविधान में कोई स्थान नहीं है.’
इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से वक्फ संशोधन विधेयक को पारित होने से रोकने की अपील की.
ये भी पढ़ें- कैसे होगी सुरक्षा! मोतिहारी में भू-माफिया ने चुराकर बेच दिया पुलिस का ट्रेनिंग प्वाइंट, जानें पूरा मामला?
‘शरीयत में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं’
इस दौरान मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि, ‘अगर यह विधेयक संसद में पेश हुआ तो जमीयत हिंदू, अन्य अल्पसंख्यकों और सभी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगी. मुसलमान कोई भी नुकसान बर्दाश्त कर सकता है लेकिन शरीयत में कोई दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं कर सकता.’ बता दें कि मोदी सरकार इस संशोधन विधेयक को संसद के अगले सत्र के दौरान पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह भागलपुर में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की मौत, घटना का दर्दनाक VIDEO आया सामने
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें