यूपी एटीएस रविवार को एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया था, जो पाकिस्तानी एजेंसी इंटर-सर्विसेज-इंटेलिजेंस (ISI) के लिए काम करता था. न सिर्फ वह जासूसी करता था, बल्कि पाकिस्तानी एजेंट्स को उनकी जरूरत की चीजें भी मुहैया करता था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में नया मोड़ आया है. शहजाद की पत्नी ने उसे बेकसूर बताया है.
शहजाद की पत्नी राजिया का कहना है कि उसके पति कपड़ा व्यापारी हैं. जब बॉर्डर खुले थे, तब वह पाकिस्तान से कपड़ा लाते थे. रजिया के मुताबिक शहजाद की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है, इसलिए एक-दो बार वह गया था. पत्नी ने कहा कि उसके पति कोई जासूसी नहीं करते थे. उसे झूठे आरोपों में फंसाया गया है. राजिया ने सवाल उठाया कि टांडा में कई लोग पाकिस्तान आते-जाते हैं और तस्करी में शामिल हैं, फिर सिर्फ उनके पति को ही क्यों निशाना बनाया गया? रोते हुए राजिया ने कहा कि हमारी शादी को 15 साल हो गए हैं. मेरे दो मासूम बेटे हैं. मेरे पति बेक़सूर हैं.
इसे भी पढ़ें : सुनना ही नहीं है तो ‘दरबार’ क्यों लगाया है? जनसुनवाई का मजाक बना रहे अनाड़ी अधिकारी, न कॉल रिसीव करते ना जवाब देते, सरकार को दिखा रहे ठेंगा
लगातार संपर्क में था शहजाद
बता दें कि यूपी एटीएस ने जिस पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है वह रामपुर में टांडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला है, जिसका नाम शहजाद है. यूपी एटीएस ने जांच में पाया है कि शहजाद ने कई बार भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स को दी है. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर उसने पाकिस्तानी एजेंट्स को पैसे भी उपलब्ध कराया है. जांच में ये भी पता चला है कि शहजाद ISI के एजेंट्स के साथ लगातार संपर्क में था. उसने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए ISI एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाए थे. इतना ही नहीं ISI के लिए काम करने के लिए उसने कई लोगों को पाकिस्तान भिजवाने का भी काम किया है. शहजाद से पूछताछ की जा रही है और कई अहम जानकारियां मिलने के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें