गांधीनगर। गुजरात में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविनेंस (ISKP) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. गुजरात एटीएस ने मॉड्यूल में शामिल एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन लोगों को पोरबंदर से वहीं महिला को सूरत से गिरफ्तार किया गया है. एक फरार शख्स की तलाश के लिए एटीएस की टीमें छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, एटीएस को छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं. मॉड्यूल ये पांचों सदस्य ISKP से जुड़ने के लिए देश छोड़ने के फिराक में थे. पांचों सदस्य पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे, जिन्हें सीमा पार बैठे लोगों ने रेडिकलाइज किया था. गिरफ्तार लोगों में सुमैरा बानो नाम की सूरत की एक महिला भी शामिल है. गुजरात एटीएस के मुताबिक, सुमैरा लव जिहाद के लिए 16-18 साल के लड़कों को तैयार करती थी.

बताया जा रहा है कि आरोपियों पर पिछले कुछ समय से एटीएस की नजर थी, और उनकी हर गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा था. एटीएस ने इसके पहले पिछले महीने बड़ी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा से जुड़े मॉड्यूल का खुलासा किया था. गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा तीन अन्य को हिरासत में लिया था. सभी मुस्लिम युवाओं को अल-कायदा में भर्ती के लिए प्रेरित कर रहे थे.