कोलंबो. इस्लामिक स्टेट ISIS ने श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए भयानक आत्मघाती हमलों की मंगलवार को जिम्मेदारी ली. इन हमलों में 321 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

इस अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ने अपनी प्रचार संवाद समिति ‘अमाक’ के मार्फत एक बयान में कहा, ”परसों श्रीलंका में अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन के सदस्यों और ईसाइयों को निशाना बना कर जिन लोगों ने हमला किया, वे इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाके हैं.”

रविवार को सात आत्मघाती बम हमलावरों ने तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में कई धमाके किए थे, जिनमें 321 लोगों की जान चली गई थी. देश में यह सबसे भयावह आतंकवादी हमला था.

इन हमलों के सिलसिले में एक ड्राइवर समेत 40 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं. इसी ड्राइवर की गाड़ी का आत्मघाती बम हमलावरों ने इस्तेमाल किया था.