Israel Air Strike On Hezbollah: हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का एयर स्ट्राइक लगातार जारी है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत के बाद भी इजरायल डिफेंस फोर्से (IDF) शांत नहीं हो रहा है। इजरायल ने आज (रविवार) को हुए एयर स्ट्राइक में कमांडर हसन खलील और नबील काऊक को भी मार गिराया है। IDF ने दावा किया कि दोनों आतंकियों को जहन्नूम भेज दिया गया है। इजराइल सेना ने कहा कि हसन खलील यासीन, हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था।
आईडीएफ के मुताबिक, शनिवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हवाई हमले के दौरान हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हसन खलील यासीन को मार गिराया गया। इसके अलावा, हिज़्बुल्लाह के टॉप लीडर शेख नबील काऊक को भी आईडीएफ ने मार गिराया है। हिज्बुल्लाह ने अभी तक काऊक को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उसके समर्थक कल से ही काऊक के लिए शोक संदेश पोस्ट कर रहे हैं।
इधर अमेरिका का रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें नसरल्लाह पर हमले के बारे में पता था। मंत्रालय की प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इजराइल ने ऑपरेशन के लिए लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने के बाद उन्हें जानकारी दी थी। हालांकि, इजराइल ने दावा किया है कि उसने ऑपरेशन शुरू करने से पहले ही अमेरिका को संदेश भेज दिया था।
अमेरिका ने कहा है कि इजराइल ने उसे नसरल्लाह पर हमले की जानकारी तब दी थी, जब इजराइल के फाइटर जेट्स अटैक के लिए उड़ान भर चुके थे। इजराइल के रक्षा विभाग पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने बताया कि जब बेरूत पर बम बरसाए जा रहे थे तब अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजराइली डिफेंस मिनिस्टर से बात की थी।
लेबनान पर इजराइली हमलों में आज 11 लोगों की मौत
इजराइल लगातार लेबनान पर हवाई हमला कर रहा है। अलजजीरा के मुताबिक, इजराइल ने रविवार (29 सितंबर) को लेबनान की बेका वैली पर में आइन शहर पर हवाई हमला किया। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मलबे से अब तक 6 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं।
नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान में अराजकता का डर
लेबनानी आर्मी ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसा कुछ न करें जिससे देश की शांति भंग हो सकती है। यह पूरे देश के लिए संवेदनशील समय है। दरअसल, नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान में उनके समर्थकों और राजनीतिक दुश्मनों के बीच झड़प का डर है। इसी वजह से लेबनान में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
चीन बोला- लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन गलत
नसरल्लाह की मौत के बाद चीन की तरफ से पहला बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह लेबनान की संप्रभुता के उल्लंघन के खिलाफ है और हालात पर नजर बनाए हुए है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव पर चीन ने चिंता भी जताई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें