Israel Air Strike On Hezbollah: हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का एयर स्ट्राइक लगातार जारी है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत के बाद भी इजरायल डिफेंस फोर्से (IDF) शांत नहीं हो रहा है। इजरायल ने आज (रविवार) को हुए एयर स्ट्राइक में कमांडर हसन खलील और नबील काऊक को भी मार गिराया है। IDF ने दावा किया कि दोनों आतंकियों को जहन्नूम भेज दिया गया है। इजराइल सेना ने कहा कि हसन खलील यासीन, हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था।

UN में एस जयशंकर ने सबको धोया: पाकिस्तान को PoK खाली करने का दिया अल्टीमेटम, चीन को भी दिखाया आईना- Jaishankar at UNGA

आईडीएफ के मुताबिक, शनिवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हवाई हमले के दौरान हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हसन खलील यासीन को मार गिराया गया। इसके अलावा, हिज़्बुल्लाह के टॉप लीडर शेख नबील काऊक को भी आईडीएफ ने मार गिराया है। हिज्बुल्लाह ने अभी तक काऊक को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उसके समर्थक कल से ही काऊक के लिए शोक संदेश पोस्ट कर रहे हैं।

Delhi Road Rage: दिल्ली में कार से कुचलकर कॉन्स्टेबल की हत्या, केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कहा- ‘दिल्ली में जंगल राज…’- Murder Of Constable

इधर अमेरिका का रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें नसरल्लाह पर हमले के बारे में पता था। मंत्रालय की प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इजराइल ने ऑपरेशन के लिए लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने के बाद उन्हें जानकारी दी थी। हालांकि, इजराइल ने दावा किया है कि उसने ऑपरेशन शुरू करने से पहले ही अमेरिका को संदेश भेज दिया था।

कोचिंग में साहिल का ‘काला कारनामा’ Video: लिफाफे में मिली पेन ड्राइव, अंदर छिपे थे टीचर के घिनौने राज… कोचिंग मालिक ने देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई

अमेरिका ने कहा है कि इजराइल ने उसे नसरल्लाह पर हमले की जानकारी तब दी थी, जब इजराइल के फाइटर जेट्स अटैक के लिए उड़ान भर चुके थे। इजराइल के रक्षा विभाग पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने बताया कि जब बेरूत पर बम बरसाए जा रहे थे तब अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजराइली डिफेंस मिनिस्टर से बात की थी।

Mann ki Baat: ‘त्योहारों में ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट ही…’, PM मोदी ने की लोगों से अपील, ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 10 साल हुए पूरे

लेबनान पर इजराइली हमलों में आज 11 लोगों की मौत

इजराइल लगातार लेबनान पर हवाई हमला कर रहा है। अलजजीरा के मुताबिक, इजराइल ने रविवार (29 सितंबर) को लेबनान की बेका वैली पर में आइन शहर पर हवाई हमला किया। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मलबे से अब तक 6 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं।

नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान में अराजकता का डर

लेबनानी आर्मी ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसा कुछ न करें जिससे देश की शांति भंग हो सकती है। यह पूरे देश के लिए संवेदनशील समय है। दरअसल, नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान में उनके समर्थकों और राजनीतिक दुश्मनों के बीच झड़प का डर है। इसी वजह से लेबनान में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

नसरल्लाह खल्लास, लेबनान से ईरान तक हाहाकारः इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म किया, घर में घुसकर चुन चुनकर मारा- Hassan Nasrallah 

चीन बोला- लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन गलत

नसरल्लाह की मौत के बाद चीन की तरफ से पहला बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह लेबनान की संप्रभुता के उल्लंघन के खिलाफ है और हालात पर नजर बनाए हुए है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव पर चीन ने चिंता भी जताई।

‘अजमेर शरीफ’ दरगाह या मंदिर? कोर्ट में दायर हुई याचिका पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ये क्या कह दिया? जानिए क्या है पूरा मामला- Asaduddin Owaisi On Ajmer Sharif Dargah

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H