तेल-अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन ‘हमास’ ने शनिवार तड़के इजरायल पर रॉकेटों से हमला कर दिया. इस हमले के बाद इजरायल सरकार ने युद्ध की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार तड़के हुई यह बमबारी लगभग 30 मिनट तक चली. इजराइल की बचाव दल ‘मैगन डेविड एडोम’ ने कहा है कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत पर रॉकेट गिरने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, वहीं एक 20 वर्षीय युवक मामूली रूप से घायल है.
फिलिस्तीनी आतंकी संगठन ‘हमास’ के नेता मोहम्मद डेफ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमास ने इजरायल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है. इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म” रखा गया है. इस ऑपरेशन में हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे हैं.