Israel threatened Hezbollah: लेबनान (Lebanon) में मंगलावर को हिजबुल्लाह (Hezbollah) मेंबर्स के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में हुए सीरियल ब्लास्ट (Pager Blast) के बाद बुधवार को एक बार फिर राजधानी बेरूत में वॉकी-टॉकी (wireless set) और सोलर पैनल में सीरियल ब्लास्ट से दहशत का माहौल है। पेजर ब्लास्ट में हिजबुल्ला के एक बड़े नेता के बेटे समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं  ईरानी राजदूत समेत 4 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं, जिनमें से 400 की हालात गंभीर है। पेजर में धमाकों के कुछ घंटों के बाद ही वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल के साथ मोबाइल में भी धमाकों की खबरें आ रहीं हैं। इन धमाकों में भी 20 लोगों की मौत की खबर है। जबकि, 500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसी बीच इजरायल ने हिजबुल्लाह को नई धमकी दी है।

AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा, जानिए आखिर क्यों मालीवाल को नहीं निकाल रही आम आदमी पार्टी? कहां फंसा है पेच- Swati Maliwal

इजरायली सेना प्रमुख ने हिज्बुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। सेना प्रमुख जनरल हर्ज़ी हलेवी (Herzi Halevi) ने कहा कि हम अभी भी ऐसी कई क्षमताओं से लैस हैं जिन्हें हमने अभी तक सक्रिय नहीं किया है। हलेवी ने बुधवार (18 सितंबर) को इजरायल की उत्तरी कमान का दौरा किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुआयना किया और क्षेत्र में रक्षात्मक और आक्रामक योजनाओं को मंजूरी दी।

One Nation-One Election: ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मिली मंजूरी, संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार लाएगी बिल


उन्होंने कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अभी भी ऐसी कई क्षमताओं से लैस हैं जिन्हें हमने अभी तक सक्रिय नहीं किया है। नियम यह है कि जब भी हम किसी निश्चित चरण के लिए काम कर रहे होते हैं, तो अगले दो चरणों पर पहले से ही आगे बढ़ने के लिए तैयार रहते हैं। युद्ध के हर चरण में हिजबुल्लाह को अधिक कीमत चुकानी होगी। उनका यह बयान तब आया है जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उत्तरी सीमा क्षेत्रों से निकाले गए हजारों निवासियों को उनके घरों में वापस भेजने की कसम खाई है।

प्रशांत किशोर ने बिहार में कर दिया ‘खेला’, BJP-JDU और RJD के लिए बड़ी खड़ी हुई मुसीबत, ‘जन सुराज के संविधान में होगा राइट टू…’ Prashant Kishor

धमाकों को लेकर दहशत में लेबनान के लोग
इधर लेबनान में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में धमाकों को लेकर दहशत है। पेजर, वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल के बाद खबरें आ रहीं हैं कि, लेबनान के कई इलाकों में मोबाइल में भी ब्लास्ट हो रहे हैं। ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबुल्लाह के 5 हजार पेजर में विस्फोटक लगाए थे। पहले लेबनान में मंगलवार को पेजर में धमाकों से 12 लोगों की मौत की खबर आई थी और पेजर फटने से 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वहीं, बुधवार को वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में सीरियल ब्लास्ट ने पूरे लेबनान को दहला दिया है। इस बार हमले में 500 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।

Beef Cooking: सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पकाकर खाया गोमांस, मैनेजमेंट ने सात स्टूडेंट्स को रस्टिकेट किया, कैंपस में फोर्स तैनात

इन इलाकों में हुआ विस्फोट

लेबनान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेजर विस्फोट दहिया, बेरूत के दक्षिणी भाग, बेक़ा, नबातिया, बिंट जेबिल और दक्षिणी लेबनान में हुआ है।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H