Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों से चल रहे युद्ध पर विराम लग गया है। दोनों के बीच सीजफायर लागू हो गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर का ऐलान किया। गाजा में युद्धविराम के बाद हमास ने समझौते की शर्तों को मानते हुए पहले तीन बंधकों को रिहा कर दिया है। पहले रिहा की गई तीनों बंधक महिलाएं है। हमास ने इन तीनों महिलाओं को रेड क्रॉस को सौंपा है। अब उन्हें इजराइल ले जाया जा रहा है। वहीं बंधकों की रिहाई पर जो बाइडेन ने कहा कि इतने विनाश के बाद आज गाजा की बंदूकें शांत हो गई।

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सीजफायर को लेकर कहा कि तीन कैदियों की रिहाई रविवार को होगी। इन बंधकों के नाम रोमी गोनेन, एमिली दामारी और डोरोन स्टीनब्रेचर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चार अन्य जीवित महिला कैदियों को सात दिनों में रिहा किया जाएगा। कैदियों की रिहाई भारतीय समयानुसार करीब शाम 7 बजे हुई।

ये भी पढें: Israel Hamas Ceasefire: इजरायल-हमास के बीच 15 महीने बाद युद्धविराम, PM बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान, पहले दिन 3 इजरायली बंधक होंगे रिहा

तीन इजरायली बंधकों के बदले 95 फिलिस्तीनी होंगे रिहा

इजरायल-हमास के सीजफायर के दौरान पहले दिन तीन इजरायली बंधकों के बदले 95 फिलिस्तीनी कैदी रिहा होंगे। 42 दिनों के दौरान हमास के लड़ाके इजरायल के 98 में से 33 बंधकों को रिहा करेंगे। इजरायल की ओर से 737 कैदी रिहा किए जाएंगे। आईडीएफ ने रिहा किए जाने वाले बंधकों को रिसीव करने के लिए गाजा सीमा के पास तीन कैंप स्थापित किए हैं। ये कैंप रीम बेस, केरेम शालोम क्रॉसिंग और एरेज़ क्रॉसिंग पर तैयार किए गए हैं, जहां बंधक डॉक्टरों, मनोवैज्ञानिकों और मानसिक स्वास्थ्य अधिकारियों सहित आईडीएफ प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जाएगा।

ये भी पढें: 9 करोड़ की एक थाली… डोनाल्ड ट्रंप के शपथ से पहले चर्चा में ‘डिनर पॉलिटिक्स’ Dinner कार्यक्रम के टिकटों की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

आपको बता दें कि बुधवार को अमेरिका और कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते की घोषणा की गई थी। शुक्रवार को हमास ने कहा था कि गाजा में युद्धविराम की राह की सारी बाधाएं हट गई हैं। हमास इस समझौते को पहले ही स्वीकार कर चुका है। युद्ध विराम का यह समझौता तीन चरणों वाला है। सीजफायर के लिए पिछले कई हफ्तों से कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही थी। इस समझौते के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत की गई। इसमें इजराइल का प्रतिनिधित्व मोसाद चीफ डेविड बार्निया और शिन बेत चीफ रोनेन बार ने किया। वहीं अमेरिका की तरफ से ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के दूत ब्रेट मैकगर्क मौजूद रहे।