Israel Hezbollah War: गाजा में तबाही मचाने के बाद इजरायल ने लेबनान की तरफ रुख किया तो पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया. हाल ही में लेबनान में 3000 पेजर और दर्जनों वॉकी-टॉकी में एक साथ ब्लास्ट होने के बाद हिजबुल्लाह चीफ ने इजरायल पर रॉकेट हमले का दावा किया था. जिसके बाद अब हिजबुल्लाह ने पलटवार करते हुए इजराइल पर सैकड़ों रॉकेट और ड्रोनों से हमला कर दिया. हिजबुल्लाह के इन हमलों के बाद इजराइल के अलग-अलग शहरों से नुकसान की खबरे आई है. वहीं इजराइल ने भी लेबनान में 400 से ज्यादा हमले किए हैं.

बता दें कि रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर सबसे बड़ा हमला किया. हिजबुल्लाह की ओर से इजराइल पर सौ से अधिक रॉकेटों से हमला किया गया. हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले से इजराइल में खतरे का सायरन बजने लगा. जिसके बाद लोग वहां मौजूद बम सेल्टर में तुरंत चले गये. इस हमले के बाद बौखलाकर इजराइल ने भी हिजबुल्लाह पर जोरदार एयर स्ट्राइक किया है. वहीं, दोनों पक्षों के बीच जारी तनाव के अब पूर्ण युद्ध में बदलने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

हमले के बाद इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने रॉकेट रिहायशी इलाकों की तरफ दागे है. इस हमले के बाद इजराइल और लेबनान में पूर्ण रूपेण युद्ध छिड़ने का खतरा काफी बढ़ गया है. क्योंकि अब हिजबुल्लाह रिहाइशी इलाकों को टारगेट कर रहा है. इससे पहले उसने जो भी हमला किया था उसमें अधिकतर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए थे.

इजराइली सेना ने किया पलटवार

इजराइली सेना ने जानकारी दी की उसके फाइटर्स जेट ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर करीब 400 एयर स्ट्राइक की हैं. इजराइल ने दावा किया कि ज्यादातर हमले हिजबुल्लाह के उन ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए जहां से इजराइल पर हमला करने की कोशिश की जा रही थी. पिछले कुछ महीनों से चल रहे तनाव के बाद ये दोनों ही पक्षों की ओर से सबसे बड़े हमलों वाला दिन रहा है.

वहीं लेबनान में बढ़ते तनाव पर UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जाहिर की है. गुटेरेस ने अरब न्यूज को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा कि हम लेबनान को दूसरा गाजा नहीं बनने दे सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H