Israel Air Strike On Syria: इजरायल ने सीरिया में बड़ी एयर स्ट्राइक की है। इजरायली सेना (IDF) ने सीरिया के अलेप्पो में इतने बम बरसाए कि रात दिन में बदल गया। इजरायल ने गुरुवार (2 जनवरी) की रात सीरिया के अलेप्पो (Aleppo) शहर के दक्षिणी इलाके में स्थित सीरियाई सेना के ठिकानों पर बमबारी की। हमले की भयावहता का जिक्र करते हुए एक स्थानीय निवासी ने बताया, “यह अब तक का सबसे जोरदार हमला था, जिसने रात को दिन में बदल दिया।

‘पेशाब’ ने कराया बवालः घर के बाहर ‘मूत्र’ करने पर पुणे में उबाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, महिला की मौत, कई लोग घायल

बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में इस्लामिक विद्रोहियों द्वारा बशर अल-असद की सत्ता को गिराने के बाद से इजरायल ने सीरिया पर लगातार हवाई हमले शुरू कर दिए थे। इजरायल ने पिछले कुछ हफ्तों के भीतर 500 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं, जिनमें सीरियाई नौसेना पर भी हमले शामिल हैं।

पाकिस्तान में RAW की दहशत, अब तक इतने आतंकी किए ढेर, इस रिपोर्ट ने मचाई हलचल, मुमताज जहरा बलोच बोलीं- भारत हमें घर में घुसकर मार रहा

सीरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-सफीरा शहर के पास स्थित रक्षा सुविधा और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाया। यह हमले सीरिया के अंदर इजरायल की ओर से किए जा रहे ताजा हवाई हमलों का हिस्सा हैं, जो बशर अल-असद की सत्ता के गिरने के बाद तेजी से बढ़े हैं।

गरीबों को फ्लैट, मेट्रो-हाईवे… पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली वासियों को आज देंगे 45,000 करोड़ की सौगात, फूंकेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के अलेप्पो के दक्षिण में रक्षा कारखानों पर इजरायली हमले के दौरान 7 बड़े विस्फोट सुने गए। हालांकि, इन हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल जानकारी नहीं मिली है। AFP ने अल-सफीरा क्षेत्र के एक निवासी के हवाले से बताया कि ये हमले इतने जोरदार थे कि जमीन हिल गई और घरों के दरवाजे और खिड़कियां खुल गईं।

Ajmer Sharif Dargah: ‘धर्म को सियासत से अलग नहीं किया जा सकता,’ अजमेर शरीफ दरगाह का जिक्र कर CM उमर अब्दुल्ला बोले- पीएम मोदी दबाव में न आएं और…

सीरियाई नौसेना पर भी हमले
इजरायल ने पिछले कुछ हफ्तों के भीतर 500 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं। जिनमें सीरियाई नौसेना पर भी हमले शामिल हैं। इसके अलावा, इजरायल ने गोलान हाइट्स के पास स्थित बफर जोन पर भी नियंत्रण स्थापित कर लिया है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इजरायली सेना को दमिश्क से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m