Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे इस संघर्ष में अब भारत (India) की भी एंट्री हो गई है। ईरान के राजदूत इराज इलाही (Iraj Ilahi) ने भारत और पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर बड़ा दावा किया है। मिडिल ईस्ट में शांति बहाली को लेकर इराज इलाही ने भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है। इलाही ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को इस सदी का ‘नया हिटलर’ (New Hitler) बताते हुए कहा कि अगर वो बाज नहीं आया तो ईरान फिर से उसपर हमला करेगा।
बता दें कि मंगलवार देर रात फिलिस्तीन समर्थित ईरान ने इजराइल पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला (Iran Attack on Israel) किया था। इस दौरान ईरान ने इजरायल पर 200 से मिसाइल दागी थी। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को इसका घाटक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
न्यूज चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने ईरान के हमले को इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताया। इसके अलावा इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इजरायल ईरानी संपत्तियों और उसके हितों पर हमला करने से बाज नहीं आया तो ईरान बार-बार ऐसे हमले उस पर करेगा।
इलाही ने कहा कि दुनिया भर के लोग पश्चिम एशिया में इजरायल के द्वारा किए जा रहे हमलों को देख रहा है। इजरायल ने सभी मानवाधिकार संधियों का उल्लंघन किया है। गाजा और दक्षिणी लेबनान में लगातार रक्तपात हो रहा है, जिसे देख लोग गुस्से में हैं. उन्होंने आगे इजरायली पीएम को इस सदी का ‘नया हिटलर’ बताया. इजरायल पर मिसाइल हमले को उन्होंने जवाबी कार्रवाई बताते हुए कहा कि ईरान अपने अंतरराष्ट्रीय हितों और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मजाक नहीं करता है।
भारत के इजरायल-ईरान दोनों से अच्छे संबंध
इलाही ने मिडिल ईस्ट में भारत की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया। इलाही ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि भारत का ईरान और इजरायल दोनों देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। इराज इलाही ने आशा व्यक्त की है कि इजरायल को समझाने और रोकने में भारत मदद करेगा।
इजरायल की मदद करने वाले देशों को ईरान ने दी धमकी
वहीं, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान ने इजरायल के खिलाफ “आत्मरक्षा” की है और जब तक “इजरायली शासन आगे जवाबी कार्रवाई करने का फैसला नहीं करता, तब तक हम हमला नहीं करेंगे। इसके साथ ही ईरान के सशस्त्र बलों ने ईरान के मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल के समर्थन में किसी भी प्रत्यक्ष सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी दी है। सशस्त्र बलों ने कहा कि इजरायल का समर्थन करने वाले देशों द्वारा सीधे हस्तक्षेप की स्थिति में उन्हें इस्लामी गणराज्य ईरान के सशस्त्र बलों द्वारा एक शक्तिशाली हमले का सामना करना पड़ेगा।
13 अप्रैल को भी ईरान ने किया था हमला
ईरान ने आखिरी बार अप्रैल में इजरायल पर हमला किया था, लेकिन उसकी मिसाइलों को पांच सेनाओं: इजरायल, अमेरिका, फ्रांस, जॉर्डन और यूनाइटेड किंगडम की संयुक्त कार्रवाई से विफल कर दिया गया था। माना जा रहा है कि यह हमला अप्रैल में ईरान द्वारा इजराइल पर दागे गए 120 बैलिस्टिक मिसाइलों, 170 ड्रोन और दर्जनों क्रूज मिसाइलों से भी बड़ा होगा।
इजरायल में हवाई और रेल यातायात बंद
इजरायल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घोषणा की कि एयरपोर्ट पर सभी लैंडिंग और टेकऑफ रोक दिए गए हैं। इसके अलावा इजरायल में सभी ट्रेनें रोक दी गई हैं। जो विमान लैंडिंग के लिए हवा में थे, उन्होंने यू-टर्न ले लिया। जॉर्डन और इराक ने भी अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने घोषणा की कि यह हमला नसरल्लाह की हत्या के जवाब में किया गया है और अगर इजरायल जवाब देता है तो उसे और तगड़ा झटका लगेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें