Israel-Iran War: इजराइल-ईरान के बीच युद्ध छिड़ गया है। इजरायल ने शनिवार तड़के सुबह ईरान पर भीषण हमला किया। इस एयरस्ट्राइक में राजधानी तेहरान (Tehran) कई शहरों में 10 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया गया। एक साथ कई शहरों पर हमले से ईरान संभल नहीं पाया। इसे ईरान के उस हमले का जवाब माना जा रहा है, दो उसने 24 दिन पहले ( 1 अक्टूबर) को इजरायल पर ब्लैस्टिक मिसाइल से हमला किया था। इजराइल के इस हमले से पश्चिम एशिया में महायुद्ध छिड़ने का अंदेश उत्पन्न हो गया है।

Roma Michael Bikini Video: पाकिस्‍तानी मॉडल रोमा माइकल ‘बिकिनी’ पहनकर रैंप पर उतरी, पाकिस्तान में मच गया बवाल, कट्टरपंथी छाती पीटकर मनाने लगे शोक

  इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से जारी बयान के अनुसार, ईरान की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में ये एक्शन लिया गया है। इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की है. इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि कर दी है। इजरायली सेना ने कहा है कि ये एक्शन ईरान की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में लिया गया है।

सोमनाथ बुलडोजर एक्शन में आया नया मोड़, मुस्लिम संगठन ने जमीन पर किया दावा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया यह फैसला- Somnath Buldozer Action

वहीं, ईरान की स्थानीय मीडिया ने कहा है कि इजरायल ने तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही इजराइल ने व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दे दी थी।

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ ‘पैन इंडिया’ कार्रवाई, 7 शूटर्स गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का पंजाब समेत कई राज्यों में एक्शन

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजराइली सेना 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में ईरान के सैन्य ठिकाने पर सटीक हमले कर रही है। ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर इजराइल पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में इजराइल को भी जवाब देने का अधिकार है। हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे। ईरानी सरकारी मीडिया ने कहा कि विस्फोट इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए। इजराइल ने कम से कम 7 मिसाइल दागीं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है।

पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी मां-बहन के खिलाफ पहुंचे कोर्ट, मीडिया में दिखाने पर भड़के, पूछा- तुम्हारे यहां लड़ाई नहीं होती क्या? जानें क्या है पूरा मामला- YS Jagan Mohan Reddy

तेहरान के पास सैन्य ठिकाने पर इजराइल का हमला

ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी ने कहा कि तेहरान के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया। इस हमले में कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिली। वहीं, ईरानी सरकारी टीवी ने बताया कि तेहरान में इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेहराबाद एयरपोर्ट पर सामान्य स्थिति है।

JMM Candidates List: जेएमएम ने जारी की चौथी लिस्ट, चंपाई सोरेन के खिलाफ BJP से आए गणेश महली को मैदान में उतारा

वर्तमान में सात मोर्चों पर लड़ रहा इजरायल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी पोस्ट में IDF ने कहा, ‘इजरायल राज्य के खिलाफ ईरान शासन की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रही है। ईरान और उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं। दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह, इजरायल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार और कर्तव्य है। हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे।

DF ने एक और तस्वीर साझा की है जिसमें जनरल स्टाफ के प्रमुख हर्जी हलेवी, इजरायली वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर जनरल तोमर बार के साथ कैंप राबिन (द किर्या) में भूमिगत कमांड सेंटर से ईरान पर हमले की कमान संभाल रहे हैं।

बड़ी खबरः तिरुपति के कई होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस- Bomb Threats Tirupati Hotels

सीरिया मीडिया ने ये कहा

उधर, सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने देर रात करीब 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य स्थलों पर हमला किया। ये हमले उसी समय हुए जब इजरायल ने ईरान पर हमले शुरू किए। रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया ने कुछ इजरायली मिसाइलों को मार गिराया. अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग पर बिश्नोई समाज नाराज, क्षत्रिय करणी सेना अध्यक्ष पर किया बड़ा ऐलान, बोला- ‘वो अकेला नहीं है, उसके साथ…’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H